Bank Holiday in June 2022: बैंकिंग से जुड़े कामकाज के लिए बैंक जाते हैं तो आपको ये जान लेना चाहिए कि आपके शहर में बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) किन दिनों में पड़ रही है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक जून में कुल 12 दिन देश के अलग अलग हिस्सों में बैंक बंद (June Bank Holiday 2022) रहेंगे. इनमें पहले और तीसरे शनिवार और चारों रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं.
क्यों जरूरी है बैंक हॉलिडे की लिस्ट जानना देश में बड़ी जनसंख्या ऐसी है जो ऑनलाइन बैंकिंग की प्रक्रिया से परिचित नहीं है और वो बैंकिंग से जुड़े कार्यों के लिए बैंक जाकर कामकाज कराती है. ऐसे लोगों के लिए तब परेशानी हो जाती है, जब वो बैंक जाते हैं और पता चलता है कि आज बैंक का अवकाश है.
जून 2022 में इतने दिन बैंक हॉलिडे रहेंगे
2 जून- महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस - हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना में रहेगा बैंक हॉलिडे3 जून- श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहादत दिवस - (केवल पंजाब में बैंक हॉलिडे रहेगा)5 जून- रविवार11 जून- दूसरा शनिवार12 जून- रविवार14 जून- पहिली राजा/संत गुरु कबीर की जयंती- ओडिशा,हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब में रहेगा बैंक हॉलिडे15 जून- राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन - ओडिशा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर में रहेगा बैंक हॉलिडे19 जून- रविवार22 जून- खारची पूजा- केवल त्रिपुरा में रहेगा बैंक हॉलिडे25 जून- चौथा शनिवार26 जून- रविवार30 जून- रेमना नी- केवल मिजोरम में रहेगा बैंक हॉलिडे
बैंक हॉलिडे से जुड़ी खास बातयहां ये बताना जरूरी है कि बैंक हॉलिडे कैलेंडर आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के आधार पर लिया गया है और इसमें दर्शाई गई छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से हैं. आपके शहर में अगर कोई खास त्योहार या इवेंट नहीं है तो उस दिन आपके यहां बैंक हॉलिडे नहीं रहेगा. बैंक हॉलिडे के दिनों में आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी अपने बैंकिंग के कामकाज को निपटा सकते हैं.
ये भी पढ़ें