Bank Fixed Deposit Rate Hike: अगर आप दिवाली और धनतेरस पर बैंक में अपना फिक्स्ड डिपाजिट (Fixed Deposit) करने जा रहे है, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. आपको बता दें कि बैंकों में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट कराने वाले निवेशकों के लिए ये साल काफी अच्‍छा रहा है. बैंक ने मई 2022 से लगातार एफडी की ब्याज दरों में वृद्धि (Bank FD Rate Hike) की हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) भी रेपो रेट (Repo Rate) में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है. 30 सितंबर को भी केंद्रीय बैंक ने रेपो दर में 0.5 प्रतिशत का इजाफा किया गया था.

इन बैंको ने बढ़ाई ब्‍याज दरें आपको बता दें कि आरबीआई (RBI) के रेपो रेट बढ़ाने के बाद से कई बैंकों ने अपनी एफडी की ब्‍याज दरों में बदलाव किया है. भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने हाल ही में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरें बढ़ाई हैं. देखें ये बैंक आपको एफडी पर कितना ब्‍याज दे रहे हैं.

SBI देश के सबसे बड़े भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने एफडी की ब्‍याज दरों में 20 आधार अंकों तक का इजाफा किया है. एसबीआई अब से 7 दिनों से 10 वर्षों में मेच्‍योर होने वाली एफडी पर आम ग्राहक को 3.00 प्रतिशत से 5.85 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों 3.50 प्रतिशत से 6.65 प्रतिशत तक ब्‍याज दे रहा है. नई दरें 15 अक्टूबर से लागू हो चुकी हैं.

ICICI Bankआईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली बैंक एफडी पर आम नागरिकों को 3 प्रतिशत से 6.20 प्रतिशत ब्‍याज दे रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को यह बैंक 3.50 प्रतिशत से 6.75 प्रतिशत तक ब्‍याज ऑफर कर रहा है. नई दरें 18 अक्टूबर से लागू हो चुकी हैं.

Axis Bankएक्सिस बैंक (Axis Bank) ने भी एफडी की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी किया है. बढ़ी हुई ब्‍याज दरें 14 अक्‍टूबर से लागू हो चुकी हैं. एक्सिस बैंक अब 7 दिनों से 10 साल में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर आम जनता को 3.50 प्रतिशत से 6.10 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 प्रतिशत से 6.85 प्रतिशत तक ब्‍याज दे रहा है.

HDFC Bank एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने खुदरा निवेशकों के लिए एफडी की ब्याज दरों में 75 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की है. 7 दिनों से 10 साल में पूरी होने वाली एफडी पर अब आम ग्राहक को 3.00 प्रतिशत से 6.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 प्रतिशत से 6.75 प्रतिशत तक ब्‍याज बैंक देगा. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 11 अक्टूबर से ही लागू हो गई हैं.

 

ये भी पढ़ें-

Government Employee: केंद्रीय कर्मचारियों को सख्‍त चेतावनी, अगर दोषी पाए तो खत्म होगी पेंशन और ग्रेच्‍युटी