HDFC Bank: अगर आप भी बैंक में एफडी कराने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank ग्राहकों को बैंक एफडी (Fixed Deposit Interest Rates) पर ज्यादा फायदा मिलेगा. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (fixed deposit) की ब्‍याज दरों में इजाफा कर दिया है. तो आप भी फिक्सड डिपॉजिट कराने से पहले लेटेस्ट रेट्स चेक कर लें-

10 साल तक की देता है FDHDFC Bank ने चुनिंदा बैंक एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बैंक एफडी की सुविधा उपलब्ध कराता है. 

HDFC Bank Latet Bank FD Rates7 से 14 दिन - सामान्य नागरिक के लिए 2.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3 फीसदी30-45 दिन - सामान्य नागरिक के लिए 3 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स के लिए 3.50 फीसदी 91 दिनों से 6 महीने के लिए - सामान्य नागरिक के लिए 3.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 4 फीसदी 6 महीने और 1 दिन से 9 महीनों के लिए - 4.40 फीसदी और 4.90 फीसदी1 साल के लिए - 4.90 फीसदी और 5.40 फीसदी 1 साल और एक दिन से 2 साल के लिए 5.15 फीसदी और 5.65 फीसदी2 साल और एक दिन से 3 साल के लिए 5.65 फीसदी और 4.75 फीसदी3 साल और एक दिन से 5 साल के लिए 5.35 फीसदी और 4.85 फीसदी5 साल और एक दिन से 10 साल के लिए 5.50 फीसदी और 6.25 फीसदी 

निवेश का है बेस्ट ऑप्शनHDFC बैंक के मुताबिक, एक साल एक दिन से लेकर 2 साल तक की एफडी पर ब्याज दरों में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. आपको बता दें आज भी सेविंग्स के लिए बैंक एफडी को एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. इसमें पैसे की गारंटी के साथ-साथ फिक्सड रिटर्न की भी सुविधा मिलती है. इसी वजह से इसको निवेश का एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. 

यह भी पढ़ें: Government Scheme: खुशखबरी! देश की महिलाओं को केंद्र सरकार देगी पूरे 6000 रुपये, तीन किस्तों में मिलेगा पैसा, फटाफट कर लें ये काम

Central Government: बड़ी खबर! भारत सरकार करोड़ों यूजर्स को 3 महीने के लिए फ्री में दे रही इंटरनेट की सुविधा, जानें क्या है सच?