Adani Power: बांग्लादेश भारतीय बिजनेस टायकून गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर को लगभग 2 बिलियन डॉलर के बकाये बिजली बिल में से लगभग 1.2 बिलियन डॉलर का पेमेंट कर दिया है. अडानी पावर और बांग्लादेश के बीच 2017 में एक डील हुई थी. इसके तहत कंपनी को अगले 25 सालों तक बांग्लादेश में बिजली की सप्लाई करनी होगी. इस डील के तहत साल 2017 से लगभग 2 बिलियन डॉलर के बकाये में से 1.2 बिलियन डॉलर का भुगतान बांग्लादेश ने अडानी पावर को कर दिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. 

Continues below advertisement

इस वजह से बिल पेमेंट में हो रही थी देरी

साल 2022 में यूक्रेन और रूस के बीच जंग छिड़ने की वजह से इम्पोर्ट कॉस्ट बढ़ने की वजह से बांग्लादेश आर्थिक संकट से गुजर रहा था. साथ ही पिछले साल अगस्त में राजनीतिक उथल-पुथल के चलते शेख हसीना सरकार के सत्ता से हटने जैसी तमाम चुनौतियों के बीच अडानी पावर को बकाया बिल का भुगतान न कर पाने की वजह से कंपनी ने यहां अपनी सप्लाई आधी कर दी थी. बाद में भुगतान की प्रक्रिया शुरू होने के बाद बिजली फिर से बहाल कर दी गई थी और रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक बांग्लादेश ने 1.2 बिलियन डॉलर चुका दिए हैं. अब कंपनी को पेमेंट मंथली बिलिंग अमाउंट से अधिक किया जा रहा है. 

अभी कंपनी को देने हैं और पैसे

अडानी पावर के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर दिलीप झा ने पिछले गुरुवार को कहा, ''हम बांग्लादेश को अब पूरी बिजली की सप्लाई कर रहे हैं. अब हमें जो पेमेंट मिल रहा है, वह मंथली बिलिंग अमाउंट से अधिक है.''

Continues below advertisement

उन्होंने आगे कहा, ''हमें उम्मीद है कि हमें अब न केवल महीने के बिल का पेमेंट मिलता रहेगा, बल्कि पुराना बकाया भी चुका दिया जाएगा.'' रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब भी बांग्लादेश को 900 मिलियन डॉलर बकाये बिल का भुगतान करना है. कंपनी को उम्मीद है कि बांग्लादेश पूरे बकाये का भुगतान कर देगी. 

ये भी पढ़ें:

आखिर किस काम में फंडिंग का इस्तेमाल करता है पाकिस्तान? पहलगाम हमले के बाद इनसे बातचीत करने की तैयारी में भारत