Share Buyback: बजाज ऑटो ने शेयर बायबैक (Share Buyback) का ऐलान किया है. इसके साथ ही देश की दिग्गज दोपहिया निर्माता कंपनी ने बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. अब बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का मार्केट कैप महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) से ज्यादा हो गया है. इसके साथ ही बजाज ऑटो अब देश की तीसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी बन गई है. उससे आगे सिर्फ मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) ही रह गए हैं.


बजाज ऑटो का मार्केट कैप 2.02 लाख करोड़ रुपये हुआ 


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, बजाज ऑटो का मार्केट कैप सोमवार को 2.02 लाख करोड़ रुपये हो गया. जो कि महिंद्रा के मार्केट कैप से लगभग 1110 करोड़ रुपये ज्यादा है. महिंद्रा का मार्केट कैप 2.01 लाख करोड़ है. ऑटो सेक्टर में मारुति सुजुकी 3.13 लाख करोड़ के मार्केट कैप के साथ नंबर वन और टाटा मोटर्स 2.89 लाख करोड़ के मार्केट कैप के साथ नंबर 2 की सीट पर विराजमान हैं.  


मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 5 ऑटो कंपनियां 



  • मारुति सुजुकी - 3.13 लाख करोड़ 

  • टाटा मोटर्स - 2.89 लाख करोड़ 

  • बजाज ऑटो - 2.02 लाख करोड़

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा - 2.01 लाख करोड़

  • आयशर मोटर्स - 1.06 लाख करोड़


बायबैक के लिए कंपनी प्रति शेयर 10 हजार रुपये देगी 


सोमवार को बजाज ऑटो ने स्टॉक एक्सचेंज की दी जानकारी में बताया कि वह लगभग 40 लाख शेयरों को बायबैक करेगी. इसके लिए कंपनी प्रति शेयर 10 हजार रुपये का भुगतान करेगी. सोमवार को कंपनी का शेयर 6983.85 रुपये पर बंद हुआ. इस हिसाब से कंपनी ने शेयर बायबैक में 43 फीसदी प्रीमियम देने का ऐलान किया है. 


साल 2023 में दोगुने हुए बजाज ऑटो के शेयर 


साल 2023 में बजाज ऑटो के शेयर लगभग दोगुने भाव पर पहुंच गए थे. साल 2024 के शुरुआती कुछ दिनों में ही यह लगभग 3 फीसदी बढ़ चुके हैं. उधर, महिंद्रा के शेयरों में जनवरी, 2024 में 7 फीसदी की गिरावट आई है.


इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में तीसरे नंबर पर आई बजाज 


पहले कोविड फिर सरकारी नियमों के दबाव में लगभग तीन साल से दोपहिया वाहनों की मांग कमजोर हुई है. इस वित्त में ट्रेक्टर की मांग में लगभग 9 फीसदी की कमी आने की उम्मीद है. उधर, इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में ओला भले ही नंबर वन के स्थान पर काबिज हो. मगर, बजाज ऑटो ने ने एथर को पीछे छोड़कर तीसरी पोजीशन हासिल कर ली है. दूसरे नंबर पर टीवीएस ने कब्जा जमाया हुआ है.


ये भी पढ़ें 


Luxury Housing: सिर्फ 3 दिन में बिक गए 7200 करोड़ रुपये के मकान, एनआरआई ने भी जमकर बरसाया पैसा