Ruchi Soya FPO: बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के मालिकाना हक वाली खाद्य तेल कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) कल यानी 24 मार्च को बाजार में एफपीओ लेकर आ रही है. इस एफपीओ में आप 24 मार्च से लेकर 28 मार्च तक पैसा लगा सकते हैं. इस एफपीओ के जरिए कंपनी करीब 4300 करोड़ रुपये तक जुटाने का प्लान बना रही है. अगर आपका भी पैसा लगाने का प्लान है तो आप उससे पहले इस एफपीओ की सभी डिटेल्स चेक कर लें-

रुचि सोया एफपीओ की डिटेल्स-कब होगा ओपन - 24 मार्च से 28 मार्च 2022मिनिमम निवेश - 12915 रुपयेप्राइस बैंड - 615-650 रुपयेलॉट साइज - 21इश्यू साइज - 4300 करोड़

एंकर निवेशकों के लिए आज हुआ ओपनआपको बता दें एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 23 मार्च 2022 को यानी आज ओपन हो गई है. इसमें एलिजिबल कर्मचारियों के लिए 10,000 इक्विटी शेयर्स को रिजर्व करके रखा गया है. 

कौन होंगे लीड मैनेजर्सअगर इस एफपीओ के लीड मैनेजर्स की बात करें एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड लीड मैनेजर्स की भूमिका निभाएंगे.

कितनी है अभी पतंजलि की हिस्सेदारी?इस समय पतंजलि के पास रुचि सोया कंपनी का करीब 98.9 फीसदी हिस्सा है. वहीं, सार्वजनिक शेयरहोल्डर्स के पास 1.1 फीसदी की हिस्सेदारी है. इस एफपीओ के बाद में खाद्य तेल बनाने वाली कंपनी में पतंजलि की हिस्सेदारी घटकर 81 फीसदी रह जाएगी. वहीं, सार्वजनिक हिस्सेदारी बढ़कर 19 फीसदी हो जाएगा. 

कहां इस्तेमाल होगा पैसा?कंपनी को पिछले साल अगस्त में एफपीओ लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी ली थी. रुचि सोना ने जून 2021 में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था. DRHP के मुताबिक, रुचि सोया कुछ बकाया कर्ज को चुकाने, अपनी कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों और अन्य सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए निर्गम से मिली आय का इस्तेमाल करेगी.

2019 में पतंजलि ने किया था अधिग्रहणआपको बता दें पतंजलि ने 2019 में 4,350 करोड़ रुपये में एक दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. कंपनी के प्रवर्तकों के पास फिलहाल करीब 99 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी को एफपीओ के इस दौर में कम से कम नौ फीसदी हिस्सेदारी बेचनी है.

यह भी पढ़ें:E-Auction: 24 मार्च को PNB करेगा प्रापर्टी की नीलामी, घर खरीदने का प्लान तो चेक कर लें डिटेल्स

PNB आपकी बेटी को दे रहा पूरे 15 लाख का तोहफा, शादी या पढ़ाई कहीं भी कर सकते हैं इस्तेमाल, जानें क्या है प्लान?