Patanjali Foods Bonus Share : योग गुरु बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड (PFL) के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान करीब 67 परसेंट तक गिर गए. हालांकि, निवेशकों के लिए यह कोई घबराने वाली बात नहीं है क्योंकि कंपनी ने हाल ही में बोनस शेयरों का ऐलान किया है.

Continues below advertisement

कंपनी ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया था. यानी कि अगर किसी निवेशक के पास कंपनी का एक शेयर है, तो उसे इस पर दो और शेयर मुफ्त में मिले हैं. ऐसे में अगर किसी निवेशक के पास पतंजलि फूड्स के 100 शेयर पहले से हैं, इन बोनस शेयरों के साथ अब उनके पास  300 शेयर हो जाएंगे. 

11 सितंबर को रखी गई थी रिकॉर्ड डेट 

पतंजलि फूड्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने जुलाई में हुई एक मीटिंग के दौरान 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए जाने को मंजूरी दी थी. इसके लिए कंपनी ने 11 सितंबर, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की थी. ऐसे में 11 सितंबर तक शेयरों को अपने पास रखने वाले निवेशक इस बोनस शेयर के हकदार बन गए. इस दिन के बाद शेयर खरीदने वाले अब बोनस शेयर के हकदार नहीं बनेंगे. कंपनी अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स के लिए निवेश का एक बेहतर मौका प्रदान करने के लिए बोनस शेयर इश्यू करती है.

Continues below advertisement

बोनस शेयर जारी करने से छोटे निवेशकों के लिए इसे खरीदना आसान हो जाता है. ये आराम से खरीदे और बेचे जा सकते हैं. बोनस शेयर के साथ अपने पास कंपनी के टोटल शेयरों की संख्या बढ़ जाती है. हालांकि, इसका कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर कोई असर नहीं पड़ता है. इससे स्टॉक की ओवरऑल लिक्विडिटी बढ़ती है और निवेशकों के लिए इसे अपनी पोर्टफोलियो में जोड़ना और किफायती हो जाता है. यह एक टेक्नीकल प्रॉसेस होता है, जिसका मकसद र्केट में लिक्विडिटी बढ़ाना और छोटे निवेशकों को जोड़ना होता है.

1 साल से कंपनी के शेयरों में गिरावट 

बोनस शेयर इश्यू करने के बाद कंपनी के शेयरों की संख्या तीन गुना ज्यादा बढ़ गई और फिर गिरावट भी इसी अनुपात में आई. जहां दोपहर 12.20 बजे कंपनी के शेयर 1.02 परसेंट की तेजी के साथ 594.05 रुपये पर कारोबार कर रहे थे? वहीं, इसके बाद शेयर अचानक से धड़ाम हो गए.

बीते एक साल से पंतजलि फूड्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. जहां बीते एक साल में इसके शेयर 6.75 परसेंट गिरे हैं.वहीं, इस साल इसमें 0.32 परसेंट की गिरावट आई है. बीते एक महीने में इसमें 0.13 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, पिछले छह और तीन महीनों में शेयर में क्रमश: 3 परसेंट और 6.84 परसेंट का उछाल भी आया है.

 

ये भी पढ़ें:

बचपन में सगी मां ने छोड़ा था साथ, आज बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी; एक दिन में कमा डाले 9 लाख करोड़