Ayodhya Property: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख नजदीक आती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को इस भव्य मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं. देश-विदेश के राम भक्त इस पावन अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पूरे अयोध्या शहर पर राम मंदिर निर्माण का पॉजिटिव प्रभाव पड़ा है. यहां हर तरह के कारोबार में उछाल आया है. इस तरक्की की यात्रा का हिस्सेदार शहर का रियल एस्टेट सेक्टर भी बना है. अयोध्या में उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों के मुकाबले प्रॉपर्टी की कीमतें बहुत तेजी से बढ़ी हैं. यहां जमीन की कीमतों में लगभग चार गुना उछाल आ गया है. 


प्रॉपर्टी की कीमतों में चार गुना से ज्यादा उछाल 


प्रॉपर्टी मार्केट के विशेषज्ञों के अनुसार, रियल एस्टेट सेक्टर में यह तेजी फिलहाल नहीं रुकने वाली. अयोध्या के लोगों को न सिर्फ स्थानीय बल्कि बाहरी लोगों से भी प्रॉपर्टी खरीदने के ऑफर मिल रहे हैं. राम मंदिर के चलते कई तरह के होटल एवं रेस्टोरेंट भी शहर का रुख कर चुके हैं. इनमें ताज और रेडिसन जैसे दिग्गज होटल चेन भी शामिल हैं. इन बड़े खरीदारों की वजह से ही प्रॉपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. 


अयोध्या के चारों तरफ चल रहा कंस्ट्रक्शन


एनरॉक रिसर्च के आधार पर मुताबिक, राम मंदिर के आसपास तो कीमतें कई गुना हुई ही हैं. बाहरी इलाकों में भी अब कहीं भी सस्ती जमीन नहीं मिल पा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, जिन इलाकों में 2019 में जमीन की कीमतें 1000 से 2000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट थीं वहां अब 4000 से 6000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट की दर से जमीन मिल रही है. शहर के बाहरी इलाके फैजाबाद रोड पर बड़ी मात्रा में कंस्ट्रक्शन चल रहा है. यहां जमीनों की कीमतें 2019 में 400 से 700 रुपये प्रति स्क्वायर फीट थीं, जो कि अब 1500 से 3000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट हो चुकी हैं. 


बड़े बिल्डर भी लॉन्च कर रहे हाउसिंग प्रोजेक्ट 


विशेषज्ञों के अनुसार, अयोध्या में राम मंदिर के अलावा, नया स्टेशन और एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है. इनका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर, 2023 को कर चुके हैं. स्टेशन और एयरपोर्ट के नजदीकी इलाकों में भी कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. अभिनंदन लोढा ने जनवरी में ही अयोध्या में 25 एकड़ की आवासीय योजना लॉन्च की है. 


सरकार भी खर्च कर रही इंफ्रास्ट्रक्चर पर 


राम मंदिर के साथ ही अयोध्या में सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर की कई बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है. उसकी कोशिश है कि अयोध्या को धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र बनाया जाए. राम मंदिर निर्माण का आकर्षण पूरी दुनिया में है. इसकी वजह से निवेशक इसे एक अच्छे निवेश विकल्प के तौर पर देख रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Urea Gold: यूरिया गोल्ड के लॉन्च को सरकार की मंजूरी, सस्ती रखी गई कीमत, होंगे जबरदस्त फायदे