Diwali 2022 Stock Picks: हर वर्ष दिवाली से पहले निवेशक अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करते हैं. तो अपने पोर्टफोलियो में नए जोड़ते हैं जो उन्के पोर्टफोलियो को चार चांद लगाये. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटिज ने संवत 2079 के लिए  निवेशकों के कई शेयर खरीदने के सुझाव दिए जो उन्हें शानदार रिटर्न दे सकता है. 


एक्सिस सिक्योरिटिज के मुताबिक पुरी दुनिया में जब उठापटक का दौर देखा जा रहा है भारतीय अर्थव्यवस्था शानदार ग्रोथ और स्थिरता के चलते सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार  बेहतर मैक्रोइकॉनमिक फैक्टर और अच्छे कॉरपोरेट नतीजों के चलते दुनिया के अन्य बाजारों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करेगा. इसी के आधार पर एक्सिस सिक्योरिटिज ने इस दिवाली पर निवेशकों को नौ शेयरों में निवेश की सलाह दी है. जो इस प्रकार है. 



1.आईटीसी - ब्रोकरेज हाउस ने एमएमसीजी समेत होटल्स और सिगरेट बनाने वाली कंपनी आईटीसी के शेयर में 380 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ निवेश की सलाह दी है. फिलहाल शेयर 340 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.


2. अशोक लीलैंड - 175 रुपये के टारगेट प्राइस ऑटोमोबाइल सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह निवेशकों को दी गई है. फिलहाल शेयर 149.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 


3. पॉलीकैब इंडिया - एक्सिस सिक्योरिटिज ने 2860 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Polycab India Share खरीदने की सलाह दी है. फिलहाल शेयर 2749 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 


4. इंडियन होटल्स - हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी इंडियन होटल्स पर भी ब्रोकरेज हाउस बुलिश है और 375 रुपये के टारगेट प्राइस के शेयर खरीदने की सलाह दी गई है. 


5. IDFC First Bank - इस बैंक पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश है और 70 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ शेयर खरीदने की सलाह दी है. फिलहाल इस बैंक का शेयर 56.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 


6. वेस्टलाइफ डेवलपमेंट - ब्रोकरेज हाउस ने 870 रुपये के टारगेट प्राइस के वेस्टलाइफ डेवलपमेंट के शेयर खरीदने की सलाह दी है. फिलहाल शेयर 756 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.


7. NOCIL - ये शेयर एक्सिस सिक्योरिटिज के दिवाली पिक्स में से एक है. 300 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ शेयर खरीदने की सलाह दी गई है. फिलहाल शेयर 259 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 


8. Aptus Value Housing Finance - ब्रोकरेज हाउस ने 350 रुपये के टारगेट के साथ ये शेयर खरीदने की सलाह दी है. 


9. Sundaram Finance - ब्रोकरेज हाउस ने 2490 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ सुंदरम फाइनैंस के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. फिलहाल 2298 रुपये पर शेयर ट्रेड कर रहा है. 


ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक महंगाई जब पूरी दुनिया के लिए चुनौती बना हुआ है भारत में इसे काबू किया जा सकेगा. बेहतर मानसून, जलाशय भरा हुआ है कमोडिटी के दाम घट रहे, रोजगार के अवसर बढ़ रहे, ये संकेत दे रहे घरेलू अर्थव्यवस्था महंगाई का सामना करने में सक्षम होगी. बीते वर्ष दिवाली के बाद से भारतीय बाजार ने दूसरे ग्लोबल और इमर्जिंग मार्केट की बदौलत बेहतर प्रदर्शन किया है. 


ये भी पढ़ें 


Diwali Muhurat Trading 2022: जानिए क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग, निवेशक क्यों मानते हैं इसे बेहद शुभ?