Axis Bank Service Charges: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. अगर आपका भी इस बैंक में अकाउंट है तो 1 जून से आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. बैंक ने सैलरी और सेविंग्स अकाउंट पर सर्विस चार्ज में इजाफा कर दिया है. इसके साथ ही और भी कई तरह के बदलाव किए हैं जो 1 तारीख से लागू हो जाएंगे. 


मिनिमम बैलेंस चार्ज में हुआ इजाफा
आपको बता दें अगर आप अपने खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखते हैं तो 1 तारीख के बाद से आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. बैंक ने मिनिमम बैलेंस पर लगने वाले मंथली सर्विस चार्ज में भी इजाफा कर दिया है. 


ऑटो डेबिट फेल होने पर लगने वाले चार्ज में हुआ इजाफा
बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक ने कस्बों और ग्रामीण इलाकों में मिनिमम बैलेंस की लिमिट को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 कर दिया है. इसके साथ ही ऑटो डेबिट फेल होने पर लगने वाले चार्ज में भी इजाफा हो गया है. 


आइए आपको बता दें 1 जून के बाद से आपको किस सर्विस के लिए कितना चार्ज देना होगा-


1. मिनिमम बैलेंस के लिए - मेट्रो सिटी में रहने वाले लोगों को अधिकतम मंथली सर्विस चार्ज 600 रुपये देना होगा. वहीं, अगर अर्ध ग्रामीण इलाकों को बात करें तो इन लोगों को 300 रुपये और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को 250 रुपये खर्च करने होंगे. 


2. NACH डेबिट फेलयर फीस को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है. अगर पहली बार ऐसा होता है तो 375 रुपये, दूसरी बार में 425 रुपये और तीसरी बार में 500 रुपये देने होंगे. इसके अलावा ऑटो डेबिट फेल पर लगने वाले चार्ज को 200 से बढ़ाकर 250 कर दिया है.


3. चेक बुक की कीमत प्रति लीफ की बात करें तो वह 2.50 रुपये से बढ़कर 4 रुपये कर दी गई है. इसके अलावा फिजिकल डिटेल और डुप्लीकेट पासबुक फीस को 75 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया है. 


यह भी पढ़ें:
Tax on Gold Gift Rules: उपहार में मिले सोने पर लगता है टैक्स, जानें कितना सोना गिफ्ट में कर सकते हैं स्वीकार


Elon Musk ने Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस पर ली चुटकी, कहा- पार्टी कम, काम ज्यादा करें