Elon Musk: टेस्ला के सीईओ ने अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस के लिए कहा कि बेजोस को पार्टी कम करनी चाहिए और काम पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. जेफ बेजोस के स्पेस वेंचर 'ब्लू ऑरिजिन' की टूरिस्ट फ्लाइट में होने वाली देरी पर कटाक्ष करते हुए कहा एलन मस्क ने ऐसा कहा. 


हाल में ही बेजोस की पांचवीं स्पेस टूरिस्ट फ्लाइट न्यू शेफर्ड की लॉन्चिंग स्थगित कर दी गई थी. जेफ बेजोस की कंपनी की स्पेस फ्लाइट एनएस-21 इस सबऑर्बिटल स्पेस ट्रिप पर छह लोगों को ले जानेवाली थी. मस्क ने इसी को लेकर बेजोस की कार्यशैली पर टिप्पणी की है. ट्विटर पर मस्क से जब एक यूजर ने पूछा कि क्या  जेफ बेजोस अच्छे आदमी हैं तो टेस्ला के सीईओ ने कहा कि वह ठीक हैं. 




एलन मस्क ने बेजोस के बारे में कहा, "मुझे लगता है कि वह ठीक हैं, ऐसा लगता है कि वह इन दिनों ज्यादा समय हॉट टब में गुजार रहे हैं. लेकिन अगर वह ऑर्बिट में जाना चाहते हैं तो उन्हें कम पार्टी करनी चाहिए और ज्यादा काम करना चाहिए."


Elon Musk और Jeff Bezos के बीच संपत्ति का फासला घटा
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक 25 मई तक मस्क की कुल संपत्ति 193 बिलियन डॉलर है. इसका मतलब है कि इस साल की शुरुआत के बाद से मस्क की संपत्ति में 77.6 बिलियन डॉलर की कमी आई है. हालांकि, मस्क अभी भी नेट वर्थ के हिसाब से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, वर्तमान में 128 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.


ये भी पढ़ें


Aether Industries IPO: एथर इंडस्ट्रीज के शेयरों का GMP और अलॉटमेंट तारीख जानें, 3 जून को हो सकते हैं लिस्ट


Cement Price Hike: कंस्ट्रक्शन वर्क कराने में आएगा ज्यादा खर्च, इस बड़ी सीमेंट कंपनी ने 55 रुपये प्रति बोरी महंगा किया सीमेंट