विमानन यात्रियों को नए महीने की पहली तारीख को ही लटका लग गया है. सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों ने जहां एक ओर 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के दाम में आज से कटौती की है, वहीं विमानन ईंधन के भाव आज 1 मई से बढ़ गए हैं. इसका असर विमानन किराए पर देखने को मिल सकता है.


आज से इतना महंगा हुआ भाव


सरकारी तेल व गैस कंपनियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज 1 मई से एटीएफ की दरों में 749.25 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आज से दिल्ली में एटीएफ महंगा होकर 1,01,642.88 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है. इससे पहले अप्रैल महीने में एटीएफ की दरों में कटौती की गई थी.


अन्य शहरों में विमानन ईंधन के भाव


अन्य शहरों में भी विमानन ईंधन के दाम में बढ़ोतरी हुई है. ताजे बदलाव के बाद अब मुंबई में एटीएफ महंगा होकर 95,173.70 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया है. इसी तरह एटीएफ की दरें बढ़कर कोलकाता में 1,10,583.13 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 1,05,602.09 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई हैं. तेल कंपनियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नई दरें आज से ही प्रभावी हो गई हैं.


हर महीने की शुरुआत में समीक्षा


सरकारी तेल विपणन कंपनियां हर महीने की शुरुआत में विमानन ईंधन के दाम की समीक्षा करती हैं. कंपनियां बाजार के उतार-चढ़ाव के हिसाब से विमानन ईंधन यानी एटीएफ के दाम में कटौती या बढ़ोतरी का फैसला करती हैं. इस बदलाव के बाद भी अभी चारों महानगरों में सबसे सस्ता विमानन ईंधन मुंबई में मिल रहा है, जबकि सबसे ज्यादा भाव कोलकाता में है.


इससे पहले सरकारी कंपनियों ने अप्रैल महीने में एटीएफ के दाम कम किए गए थे, जबकि मार्च महीने में दाम में बढ़ोतरी की गई थी. मार्च से पहले एटीएफ की दरें लगातार चार महीने से कम हो रही थीं. विमानन कंपनियों की परिचालन की कुल लागत में ईंधन के खर्च का हिस्सा सबसे ज्यादा रहता है. ऐसे में एटीएफ की दरों में बदलाव का सीधा असर विमानन किराए पर दिखता है. आज से हुई इस वृद्धि के बाद आने वाले दिनों में विमानन किराए में बढ़ोतरी की जा सकती है.


ये भी पढ़ें: लगातार दूसरे महीने मिली राहत, आज से इतने कम हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम