ऑटो सेक्टर के लिए अच्छी खबर है. जून में कारों और टू-व्हीलर्स की बिक्री में रिकवरी  देखने को मिल रही है. मई की तुलना में जून में पैसेंजर व्हेकिल और दोपहिया वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने के मिल रही है. रूरल डिमांड में इजाफे की वजह से वाहनों की बिक्री में इजाफा देखने को मिल रहा है.खरीफ की अच्छी फसल, अच्छे मानसून और ग्रामीण-अर्धशहरी इलाकों में कोविड-19 मामलों की संख्या कम होने से बिक्री में तेज बढ़त देखने के मिली है. कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन ने मार्च से मई तक वाहनों की बिक्री को काफी नुकसान पहुंचाया है.


मई की तुलना में जून में बढ़ी गाड़ियों की बिक्री 


मंगलवार को जारी फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों के मुताबिक जून, 2020 में पिछले साल (जून, 2019) के मुकाबले वाहनों की बिक्री में काफी कमी आई है. लेकिन मई, 2020 की तुलना में जून, 2020 में वाहनों की बिक्री में तेजी आई है. इस दौरान मई में 30,749 यूनिट की तुलना में जून में वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है. टू-व्हीलर्स और ट्रैक्टर सेगमेंट की बिक्री में भी बढ़ोतरी दिखी है.


मारुति सुजुकी और हुंडई ने कारों की प्रोडक्शन बढ़ाई 


बिक्री में बढ़ोतरी को देखते हुए मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर्स लिमिटेड ने अपनी फैक्टरियों में प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला किया है. मारुति ने अल्टो, वैगन आर, सेलेरियो जैसे अपने एंट्री लेवल कार की मैन्यूफैक्चरिंग में इजाफा किया है. वहीं हुंडई ने वैन्यू और क्रेटा एसयूवी गाड़ियों की मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ा दी है. दोनो कंपनियों ने होलसेल डीलर्स के लिए गाड़ियों की प्रोडक्शन बढ़ाई है.जून में वाहनों की रिटेल सेल में भारी गिरावट दर्ज हुई. इस दौरान वाहनों की बिक्री 83.83 फीसदी गिर गई. इस दौरान वाहनों की कुल बिक्री सिर्फ 10,509 यूनिट रही. हालांकि अब मांग बढ़ती देख कंपनियों की ओर से प्रोडक्शन तेज करने की उम्मीद है.