ATF Rate Hike: अगर आप हवाई सफर करते हैं तो आज आपके लिए चिंता की खबर है. आज एटीएफ यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल के दाम बढ़ गए हैं और हवाई ईंधन के महंगे होने से जल्द ही हवाई जहाज के टिकटों के दाम बढ़ सकते हैं. हवाई सफर करने वालों के लिए आगे चलकर महंगे एयर टिकट की आशंका बढ़ गई है. आज नवंबर की पहली तारीख को ATF के दाम बढ़ गए हैं और दिल्ली-मुंबई, चेन्नई-कोलकाता जैसे शहरों में जेट फ्यूल के नए दाम जारी हो गए हैं.


सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने आज सुबह एटीएफ की नई कीमतें जारी की हैं. इनमें औसत रूप से 4842.37 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया गया है जिसके बाद एयरलाइंस के लिए लागत में इजाफा हो गया है. एयरलाइन्स की कुल लागत में ATF या हवाई ईंधन की करीब 40 फीसदी की हिस्सेदारी होती है तो जाहिर तौर पर एयरलाइंस की कॉस्ट बढ़ेगी और वो टिकटों के दाम बढ़ा सकती हैं.


जानें अलग-अलग शहरों में एटीएफ की नई कीमतें


देश की राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमतें बढ़कर 120,362.64 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं. 
आर्थिक राजधानी मुंबई में एटीएफ के दाम 119,266.36 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर पर आ गए हैं.
कोलकाता में एटीएफ के दाम 127,023.83 रुपये प्रति किलो लीटर पर आ गए हैं.
चेन्‍नई में एटीएफ के दाम 124,998.48 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर पर आ गए हैं.


1 अक्टूबर को घटी थीं कीमतें
इससे पहले पिछले महीने की पहली तारीख यानी 1 अक्टूबर को देश में एटीएफ के दाम में कटौती की गई थी. पहली अक्टूबर को एटीएफ के दाम में 4.5 फीसदी की कटौती की गई थी जिसके बाद राजधानी दिल्ली में हवाई ईंधन के दाम 1,15,520.27 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए थे.


कटौती हुई कम, दाम बढ़े ज्यादा इस साल
अगर साल 2022 को देखें तो एटीएफ की कीमत में इस साल केवल चार बार कटौती की गई जबकि ज्यादातर बार इसमें इजाफा ही देखा गया है. इस बार की बढ़ोतरी को मिलाकर देखा जाए तो इस साल एटीएफ के दाम 10 बार बढ़े हैं. एटीएफ की कीमतें अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों के आधार पर हर महीने की पहली और 16वीं तारीख को बदली जाती हैं और आईओसी अपनी वेबसाइट पर इनकी जानकारी भी साझा करती है. 


ये भी पढ़ें


Manufacturing PMI: अक्टूबर में मैन्‍यूफैक्‍चरिंग पीएमआई में सुधार, 55.3 पर आई, त्योहारी सीजन का असर