Atal Pension Yojna Latest News: मोदी सरकार की पेंशन स्कीम अटल पेंशन योजना के साथ लगातार लोग जुड़ रहे हैं. इससे जुड़ने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वित्त वर्ष 2021-22 में 24 जनवरी तक इस योजना से 71 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं.


योजना में लगातार जुड़ रहे लोग
राज्यसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ बीके कराड ने  बताया कि 24 जनवरी 2022 तक अटल पेंशन योजना के तहत 71,06,743 नए सदस्य जुड़े हैं. इस योजना के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है. जिसका अंदाजा जुड़ने वाले लोगों की संख्या देखकर पता चलता है. वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले 2021-22 में नए सदस्यों की संख्या थोड़ी कम रही है. 2020-21 में इस योजना से 79 लाख से अधिक लोग जुड़े थे. वहीं 2018-19 में इससे 70 लाख लोग जुड़े थे. फिलहाल, कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या को देखें तो इस योजना से जुड़ने वालों की संख्या 3.75 करोड़ को पार कर चुका है. 


अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojna) मोदी सरकार ( Modi Government) की महत्कांक्षी योजना है जिसे 9 मई 2015 को वृद्धा अवस्था में सुरक्षित आय की सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था. Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) पीएफआरडीए के चेयरमैन सुप्रतिम बंदोपाध्याय ने कहा है कि इस वित्त वर्ष में एक करोड़ लोगों को इस योजना के साथ जोड़ने का लक्ष्य है. और आने वाले समय में पेंशन सभी तक पहुंचाने का काम किया जाएगा और इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है.  


क्या है आवेदन के नियम
आपको बता दें अटल पेंशन योजना के में 18 से 40 साल के उम्र के लोग सब्सक्राइब कर सकते हैं. आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए. इस योजना में 60 साल के उम्र के बाद 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक न्यूनत्तम पेंशन का प्रावधान है. अगर योजना के सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है तो पति-पत्नी को आजीवन पेंशन मिलता रहेगा. और यदि दोनों की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन का पूरा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें


Multibagger Stock: दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने किया इस मल्टीबैगर शेयर में निवेश, नहीं थम रही शेयर में तेजी


Capital Gain Tax: शेयरों - प्रॉपर्टी के खरीद फरोख्त से होने वाली कमाई पर लगने वाले कैपिटल गेन टैक्स की सरकार करेगी समीक्षा