ASK Automotive IPO Listing: आस्क ऑटोमोटिव लिमिटेड एक ऑटो एंसीलरी कंपनी है जिसकी आज घरेलू शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है. आस्क ऑटोमेटिव लिमिटेड (ASK Automotive Limited) की बीएसई पर 8 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई है. बीएसई पर इसके शेयर 304.90 रुपये पर लिस्ट हुए हैं और ये इसके इश्यू प्राइस 282 रुपये के मुकाबले ये 8 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग है. कंपनी के आईपीओ मे मिले शेयरों पर निवेशकों को हर एक शेयर पर 22.90 रुपये प्रति शेयर का फायदा मिला है. 


NSE पर भी अच्छी लिस्टिंग


एनएसई पर आस्क ऑटोमेटिव लिमिटेड के शेयर 303.30 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं और ये इश्यू प्राइस 282 रुपये के मुकाबले 21.30 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा दिखाती है. 






क्या करती है आस्क ऑटोमोटिव लिमिटेड 


आस्क ऑटोमोटिव लिमिटेड वाहनों के कई प्रकार के कल-पुर्जे बनाती है. आस्क ऑटोमोटिव की क्लांइट लिस्ट में देश-विदेश की कई नामी वाहन कंपनियां शामिल हैं. देश की ऑटो एंसीलरी कंपनियों में ये इसका रुतबा खास है क्योंकि इसका ब्रेक-शू और एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम के बाजार पर दबदबा है. टू-व्हीलर मामले में ब्रेक-शू और एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम के 50 फीसदी बाजार हिस्से पर आस्क ऑटोमेटिव का कब्जा है. 


करीब 10.50 फीसदी चढ़ा था स्टॉक


बीएसई पर शेयर इश्यू प्राइस से 8.12 फीसदी की बढ़त के साथ 304.90 रुपये पर शुरुआत की और बाद के कारोबार में 10.54 फीसदी बढ़कर 311.75 रुपये पर पहुंचे थे. कंपनी का शुरुआती कारोबार में मार्केट वैल्यूएशन 6022.71 करोड़ रुपये पर रहा.


आईपीओ को मिला था अच्छा रिस्पॉन्स


आस्क ऑटोमोटिव के इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) को बोली के तीसरे व आखिरी दिन तक 51.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. ये आईपीओ कुल 833.91 करोड़ रुपये का था जिसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 268-282 रुपये प्रति शेयर रखा था. गुरुग्राम स्थित आस्क ऑटोमोटिव भारत में टू-व्हीलर्स के लिए ब्रेक-शू और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम के सबसे बड़े मैन्यूफैक्चर्रर्स में से एक है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी का तूफान, सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा चढ़कर 65400 के पार, निफ्टी 200 पॉइंट उछला