Sambhar Lake: भारतीय रेलवे देश की लाइफलाइन है. उत्तर में कश्मीर की वादियों से दक्षिण में कन्याकुमारी के समुद्र तक और पश्चिम में गुजरात से पूर्व में असम को जोड़कर यह पूरे भारत को एक सूत्र में पिरो देती है. भारतीय रेलवे आपको देश के कई नजारों के दर्शन कराती है. कुछ ऐसा ही एक वीडियो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जारी किया है. इसमें एक ट्रेन देश की सबसे बड़ी सॉल्ट लेक सांभर झील (Sambhar Lake) से होकर गुजर रही है. इस वीडियो में भारत की खूबसूरती को देखकर लोग निहारते ही रह गए हैं. 






वीडियो में शानदार लग रही लेक  


अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में लोग भारत के विविधता से भरे हिस्सों की एक झलक हासिल कर सकते हैं. रेल मंत्री (Railways Minister) ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा कि देश की सबसे बड़ी सॉल्ट लेक की खूबसूरत रेल यात्रा. राजस्थान में मौजूद सांभर झील की खूबसूरती की तारीफ सभी करते हैं. इस वीडियो में यह लेक और भी शानदार लग रही है. यह वीडियो ऊपर की ओर से लिया गया है. इसमें ट्रेन के साथ झील का शानदार लुक सामने आ रहा है. 


सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है. इसे खबर लिखे जाने तक एक्स पर 2.5 लाख व्यूज और 13 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इस वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. लोगों ने इस वीडियो को बहुत शानदार बताते हुए लिखा कि उन्हें इस यात्रा पर प्यार आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा है कि यह वीडियो मंत्रमुग्ध कर देने वाला और बेहद प्यारा है. 


क्या है सांभर सॉल्ट लेक 


सांभर सॉल्ट लेक राजस्थान के मध्य पूर्व इलाके में स्थित है. इसे भारत के अंदर सबसे बड़ी खारे पानी की झील होने का तमगा प्राप्त है. पर्यावरण पसंद करने वाले इसे एक छिपा हुआ हीरा मानते हैं. इस लेक का ऊपरी हिस्सा ज्यादातर नमक की पतली चादर से कवर रहता है. दूर से देखने पर यह बर्फ से ढकी हुई लगती है. गर्मी के महीनों में जब यह झील सूखने लगती है तो यह नजारा और भी शानदार हो जाता है. अश्विनी वैष्णव के इस ट्वीट से न सिर्फ सांभर झील की खूबसूरती सामने आई है बल्कि प्रकृति प्रेमियों को यह ट्रेन यात्रा की ओर भी खींचेगा.


ये भी पढ़ें 


Paytm Crisis: फिनटेक हो या कोई भी कंपनी, सभी को कानूनों का पालन करना होगा, केंद्रीय मंत्री की दो टूक