Ashwini Vaishnaw Two Campaigns Launched: केंद्रीय सूचना मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Information Minister Ashwini Vaishnav) ने G20 तैयारी बैठकों के हिस्से के रूप में G20 ग्लोबल डिजिटल इनोवेशन एलायंस प्रोग्राम (G20 Digital Innovation Alliance) और स्टे सेफ ऑनलाइन (Stay Safe Online Campaign) अभियान शुरू किया है. इस कार्यक्रम का मुख्य फोकस साइबर सुरक्षा और स्टार्टअप्स की क्षमता पर आधारित हैं.


क्या है स्टे सेफ ऑनलाइन कैंपेन


'स्टे सेफ ऑनलाइन कैंपेन' का उद्देश्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के व्यापक उपयोग और डिजिटल भुगतान को तेजी से अपनाने के कारण नागरिकों में ऑनलाइन दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए जागरूकता को बढ़ाना. भारत में इंटरनेट यूजर की संख्या तेजी से बढ़ी रही है, जो कई चुनौतियां पेश कर रही हैं. यह अभियान सभी आयु वर्ग के नागरिकों, विशेष रूप से बच्चों, छात्रों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, केंद्र/राज्य सरकारों के अधिकारियों आदि को साइबर जोखिम और इससे निपटने के तरीकों के बारे में जागरूक करेगा. इस अभियान को अंग्रेजी, हिंदी और स्थानीय भाषाओं में चलाया जाएगा.


G20 में ये 3 प्राथमिकता 






भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान, MeitY डीईडब्ल्यूजी के तहत सुरक्षित ऑनलाइन अभियान और डीआईए (DIA) कार्यक्रम के साथ-साथ डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI), साइबर सुरक्षा और डिजिटल कौशल विकास जैसे तीन प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा. MeitY का उद्देश्य देश में सुरक्षित साइबर माहौल तैयार करना है, डिजिटल रूप से कुशल कार्यबल के माध्यम से सार्वजनिक सेवा वितरण के लिए वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था के डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाया जा सके.


मंत्री वैष्णव ने कहा, इन दो अभियानों में मानवीय सोच 


केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, भारत समावेशी विकास, ‘अंत्योदय’ में विश्वास करता है, जिसका अर्थ पिरामिड के निचले भाग में लोगों का कल्याण है. शुरू किए दो अभियानों में मानवीय सोच है. उन्होंने कहा, G20 प्रेसीडेंसी के दौरान भारत को दुनिया के सामने अपने विश्व स्तरीय टेलीकॉम स्टैक को पेश करते हुए बहुत खुशी हो रही है. वही भारत के G20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा, "भारत से आने वाले समाधान दुनिया के 1.4 अरब लोगों के लिए नहीं बल्कि दुनिया के अगले 5 अरब लोगों के लिए समाधान होंगे जो गरीबी से मध्यम वर्ग की ओर बढ़ेंगे.


एक्शन ओरिएंडेट हो अध्यक्षता 


मंत्री वैष्णव ने कहा कि देश में डिजिटल क्षेत्र को और विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा, जैसा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत की जी 20 अध्यक्षता एक्शन ओरिएंडेट होनी चाहिए. इसमें वैश्विक समाज में कुछ योगदान करने में सक्षम होना चाहिए. इसका मकसद लोगों द्वारा इस्तेलाम किए जा सकने वाले विश्व वैकल्पिक समाधान देना भी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे में वो वैकल्पिक समाधान क्या हो सकता है. हमने सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जो ओपन सोर्स हैं जो सभी के लिए उपलब्ध हैं. कोई भी निजी उद्यम, कोई भी स्टार्टअप इस सार्वजनिक मंच का लाभ उठा सकता है और दुनिया के लिए समाधान तैयार कर सकता है .


क्या है डिजिटल इनोवेशन एलायंस 


G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस में, भारत नए इनोवेटर्स की पहचान करने और वैश्विक अर्थव्यवस्था में डिजिटल रूप में समाधान खोजने के लिए उनका समर्थन करने के उद्देश्य से आगे बढ़ रहा है. इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने संबंधित थीम भी जारी की है. 


 


ये भी पढ़ें - 


Adani Group: अडानी ग्रुप के कर्मचारियों ने 'द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन' में बुजुर्गों और बेघर लोगों को कराया भोजन