Ashneer Grover Third Unicorn: भारतपे (Bharatpe) के को-फाउंडर रहे अशनीर ग्रोवर ( Ashneer Grover) ने अपनी पत्नी माधुरी ग्रोवर ( Madhuri Grover) के साथ मिलकर नई कंपनी बनाई है. नई कंपनी का नाम थर्ड यूनिकॉर्न प्राइवेट लिमिटेड (Third Unicorn Private Limited) रखा गया है. दरअसल 14 जून, 2022 को अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट कर अपनी नई कंपनी के नाम के संकेत दे दिए थे. 

अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट किया था कि, आज मैं 40 वर्ष का हो गया हूं. कई लोग कहेंगे मैंनें सबकुछ अनुभव कर लिया है और पूरा जीवन जी लिया है. जेनरेशन के लिए वैल्यू क्रिएट कर दिया है. लेकिन दूसरे सेक्टर में उतरने का अब समय आ गया है. अब थर्ड यूनिकॉर्न का समय आ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अशनीर ग्रोवर और माधुरी ग्रोवर ने 6 जुलाई, 2022 को ये कंपनी बनाई है. कंपनी का ऑथराईज्ड कैपिटल 20 लाख रुपये है तो पेडअप कैपिटल 10 लाख रुपये है.  

आपको बता दें अशनीर ग्रोवर फिनटेक कंपनी भारतपे के को-पाउंडर के साथ मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर रह चुके हैं. लेकिन वित्तीय अनियमितिताओं के आरोप के बाद उन्हें ये कंपनी छोड़नी पड़ी. भारतपे से पहले अशनीर ग्रोवर ग्रॉफर्स ( Grofers) के साथ भी 2017 तक जुड़े थे. जिसका नया नाम अब ब्लिकिंट ( Blinkit) है जिसे जोमैटो ( Zomato) ने खरीदने का फैसला कर लिया है. भारतपे और ग्रॉफर्स दोनों ही यूनिकॉर्न कंपनी रही है जिसके साथ अशनीर ग्रोवर जुड़े रहे हैं. आपको बता दें जिस भी स्टार्टअप कंपनी का वैल्यूएशन एक अरब डॉलर से ज्यादा होता है उसे यूनिकॉर्न (Unicorn) कहा जाता है. बहरहाल माना जा रहा है कि अशनीर ग्रोवर अपने नए वेंचर के लिए फंड जुटाने खातिर कई निवेशकों से बात कर रहे हैं.  

ये भी पढ़ें 

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator: बिटिया की शादी या उच्च शिक्षा के लिए ऐसे बना सकते हैं आप 63 लाख रुपये का फंड, जानें डिटेल्स

Tata Technologies IPO: टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज IPO लाने की तैयारी में, TCS के बाद समूह का पहला IPO!