Apple Market Value: अमेरिका की ग्लोबल स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल की मार्केट वैल्यू 3 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गई है. आईटी कंपनियों के शेयरों में आए उछाल के चलते इस मशहूर कंपनी को भी फायदा पहुंचा है. कंपनी के शेयर भी कमाल कर रहे हैं. कंपनी की मार्केट वैल्यू इतनी बढ़ चुकी है कि दुनिया के सैकड़ों देश उससे पीछे छूट गए हैं. एप्पल की मार्केट वैल्यू अब रूस, इटली और फ्रांस की इकोनॉमी को पार कर गई है. ऐसा माना जा रहा है कि यदि ऐसी ही तेजी बनी रही तो कंपनी भारत की अर्थव्यवस्था से भी बड़ी हो जाएगी.


फ्रांस-रूस और इटली पीछे छूटे  


शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में बहुत उतार-चढ़ाव देखा गया. एप्पल के शेयर दिन खत्म होने पर हल्की गिरावट के साथ बंद हुए. इसके बावजूद कंपनी का मार्केट कैप 3.066 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया. यह मार्केट कैप इटली और फ्रांस की कुल इकोनॉमी से भी ज्यादा है. फ्रांस की अर्थव्यवस्था इस समय 2.78 ट्रिलियन डॉलर और इटली की 2.18 ट्रिलियन डॉलर है. रूस की अर्थव्यवस्था भी 2.24 ट्रिलियन डॉलर की है. 


दुनिया के सिर्फ 6 देश ही कंपनी से आगे 


बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक, एप्पल का मार्केट कैप इस समय सिर्फ 6 देशों से ही पीछे रह गया है. उससे आगे सिर्फ अमेरिका 25.5 ट्रिलियन डॉलर, चीन 18 ट्रिलियन, जापान 4.2 ट्रिलियन, जर्मनी 4.07 ट्रिलियन, इंडिया 3.4 ट्रिलियन और ब्रिटेन 3.07 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ मौजूद हैं. यदि एप्पल का मार्केट कैप ऐसे ही बढ़ता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब वह दुनिया की टॉप 5 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगी 


अगले हफ्ते यूनाइटेड किंगडम की अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ देगा


ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को मार्केट खुलने के साथ ही एप्पल के शेयरों में फिर से उछाल आएगा इसके साथ ही उसका मार्केट कैप अगले हफ्ते यूनाइटेड किंगडम की अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ देगा. आने वाले कुछ महीनों में एप्पल के भारत से भी आगे निकल जाने की उम्मीद जताई जा रही है.


फ्रेंच स्टॉक मार्केट से बड़ी हो गई थी एप्पल


हाल ही में एप्पल पूरे फ्रेंच स्टॉक मार्केट से बड़ी हो गई थी. एप्पल की मार्केट वैल्यू 3.1 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गई थी. उसका मार्केट कैप फ्रेंच स्टॉक मार्केट में लिस्टेड सारी कंपनियों से आगे निकल गया था. मगर इसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट आ गई. साल 2023 में एप्पल के शेयर 55 फीसदी तक उछल चुके हैं. इसके साथ ही कंपनी फिर से दुनिया की सबसे मूल्यवान लिस्टेड कंपनी बन चुकी है.


ये भी पढ़ें


Hydrogen Production: फिर से टकराएंगे अंबानी और अडानी, रेस में 21 और कंपनियां, हाइड्रोजन प्लांट की दौड़ हुई रोचक