Apollo Tyres Shares Rise: भारतीय क्रिकेट टीम (बीसीसीआई) की जर्सी का स्पॉन्सर अब अपोलो टायर्स होगा। मंगलवार, 16 सितंबर को इसके आधिकारिक ऐलान के बाद बुधवार, 17 सितंबर 2025 को कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इंट्रा-डे कारोबार में अपोलो टायर्स के शेयर 2.50 प्रतिशत उछलकर 499 रुपये तक पहुंच गए और यह निफ्टी मिडकैप 150 के टॉप गेनर्स में शामिल हो गया.

सुबह करीब 9:29 बजे अपोलो टायर्स का शेयर 0.85 प्रतिशत बढ़कर 490.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.20 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 82,623.34 के स्तर पर बना रहा.

क्या है बीसीसीआई से करार?

बीसीसीआई के साथ अपोलो टायर्स ने 3 साल का करार किया है, जिसके तहत भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के आगे और दाहिनी बांह पर कंपनी का लोगो दिखाई देगा. यह साझेदारी ऐसे समय में हुई है जब बीसीसीआई ने ड्रीम 11 के साथ हुए करार को रद्द कर दिया था. दरअसल, भारत सरकार ने हाल ही में कई बेटिंग ऐप्स पर बैन लगाया, जिसके बाद ड्रीम 11 की स्पॉन्सरशिप डील खत्म करनी पड़ी.

नए करार के तहत अपोलो टायर्स ने हर मैच के लिए बीसीसीआई को 4.5 करोड़ रुपये देने का ऑफर किया है. यह ड्रीम 11 के 4 करोड़ रुपये प्रति मैच के ऑफर से अधिक है. यह करार तीन साल यानी 2027 तक वैध रहेगा.

अपोलो टायर्स का खेलों से जुड़ाव

यह पहली बार नहीं है जब अपोलो टायर्स ने स्पोर्ट्स स्पॉन्सरशिप में बड़ा कदम उठाया हो. कंपनी पहले इंडियन सुपर लीग (ISL) से भी जुड़ी रही है और यूरोप के फुटबॉल क्लब्स जैसे मैनचेस्टर यूनाइटेड (Premier League) और बोरूसिया मोनचेनग्लाडबाख (Bundesliga) के साथ भी पार्टनरशिप कर चुकी है. अब भारतीय क्रिकेट टीम के साथ यह करार कंपनी की ब्रांड विज़िबिलिटी को और बढ़ाएगा.

ये भी पढ़ें: अमेरिका के साथ ट्रेड पर बातचीत के बीच लगातार चौथे दिन रुपये में मजबूती, करेंसी के रिंग में डॉलर को शिकस्त