Zomato: चीन के एंट ग्रुप (Ant Group) ने भारत के फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमाटो (Zomato) में अपनी 2 फीसदी (17.64 करोड़ शेयर) हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. यह सौदा 2800 करोड़ रुपये में हो सकता है. एंट ग्रुप यह डील अपनी सब्सिडरी एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग्स पीटीई के जरिए करेगी. इस बल्क डील के लिए फ्लोर प्राइस 159.4 रुपये प्रति शेयर रखा जा सकता है. मंगलवार को जोमाटो के शेयर 166.8 रुपये पर बंद हुए. 


बल्क डील के लिए मिल सकता है 4 फीसदी डिस्काउंट


सीएनबीसी आवाज ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि एंट ग्रुप इस बल्क डील के लिए 4 फीसदी डिस्काउंट दे सकता है. सोमवार को रिकॉर्ड हाई को टच करने वाले जोमाटो के शेयर मंगलवार को 1.8 फीसदी नीचे जाकर बंद हुए थे. जोमाटो को भारत का सबसे मूल्यवान न्यू एज टेक स्टॉक माना जाता है. कंपनी का मार्केट कैप 1.4 लाख करोड़ रुपये आंका गया है. 


ब्लिंकिट से जोमाटो को मिली मजबूती  


जोमाटो ने साल 2022 में क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) का अधिग्रहण किया था. अनुमान जताया जा रहा है कि ब्लिंकिट अगले वित्त वर्ष में एबिटा (EBITDA) पॉजिटिव हो जाएगी. निवेशकों को भरोसा है कि जोमाटो के लिए ब्लिंकिट तरक्की की नई कहानी लिख सकती है. पिछले महीने ही जोमाटो ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही रिपोर्ट में 138 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज कराया था. कंपनी के क्विक कॉमर्स और कोर बिजनेस का प्रदर्शन शानदार रहा था. पिछले वित्त वर्ष की सामान तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 347 करोड़ रुपये रहा था. 


अच्छे रहे थे तिमाही नतीजे 


जोमाटो के तिमाही नतीजों के अनुसार, कंपनी का ऑपरेशंस रेवेन्यू 3288 करोड़ रुपये रहा था. एक साल पहले की समान अवधि यह रेवेन्यू 1948 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी के कुल खर्च 3383 करोड़ रुपये रहे थे. एक साल पहले की समान अवधि में यही आंकड़ा 2485 करोड़ रुपये रहा था. जोमाटो में एमडी और सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने निवेशकों को लिखे पत्र में कहा था कि तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर फूड डिलीवरी ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू ग्रोथ 25 फीसदी रही है. 


ये भी पढ़ें


FB Insta Down: फेसबुक-इंस्टाग्राम और यूट्यूब हुए डाउन, अपने आप लॉग आउट हो जा रहे लोग