अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले हुए प्री-वेडिंग समारोह में देश और दुनिया के तमाम दिग्गजों का मेला लगा. पूरी दुनिया से आए तमाम दिग्गजों के चलते जामनगर एयरपोर्ट की व्यस्तता चरम पर पहुंच गई और रिकॉर्ड एयर ट्रैफिक की स्थिति पैदा हो गई.


एक सप्ताह में आए इतने यात्री


मुकेश अंबानी के अतिथियों ने समारोह के पहले से ही आना शुरू कर दिया था. इसके चलते 26 फरवरी से ही जामनगर एयरपोर्ट पर भीड़ दिखने लग गई. एएनआई के अनुसार, पिछले सप्ताह के दौरान जामनगर एयरपोर्ट पर ट्रैफिक में काफी तेजी रही. 26 फरवरी से 3 मार्च के दौरान एयरपोर्ट ने करीब 4,500 यात्रियों की आवाजाही को हैंडल किया.


एयरपोर्ट ने हैंडल की इतनी फ्लाइट


पिछले सप्ताह के दौरान जामनगर एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड घरेलू फ्लाइट आईं. इंटरनेशनल फ्लाइट की संख्या भी काफी ज्यादा रही. एएनआई ने जामनगर एयरपोर्ट के डाइरेक्टर डीके सिंह के हवाले से बताया कि 26 फरवरी से 3 मार्च के दौरान 350 डोमेस्टिंग और 86 इंटरनेशनल फ्लाइट रिकॉर्ड की गईं. इस दौरान जामनगर एयरपोर्ट पर 164 विदेशी यात्री उतरे.


इंटरनेशनल फ्लाइट की मिली मंजूरी


अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज के चलते जामनगर एयरपोर्ट को खास तौर पर 10 दिनों के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिल गया. विमानन प्राधिकरण एएआई ने जामनगर एयरपोर्ट को 26 फरवरी से 6 मार्च के दौरान विदेशी उड़ानों को हैंडल करने की परमिशन दी है. यह मंजूरी देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के हाई-प्रोफाइल अतिथियों को ध्यान में रखते हुए दी गई.


इन हस्तियों ने की शिरकत


मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी से पहले हुए समारोह में भारत समेत दुनिया के कई देशों के बड़े नाम शामिल हुए. अंबानी के हाई प्रोफाइल गेस्ट की लिस्ट में बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग जैसे बड़े बिजनेसमैन व दुनिया के टॉप धनकुबेर शामिल रहे. अमेरिकी सिंगर रिहाना और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी शामिल होने भारत आईं. भारत से सिनेमा जगत से लेकर खेल और कारोबार की दुनिया के तमाम दिग्गज भी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.


ये भी पढ़ें: सबसे आगे निकला भारतीय शेयर बाजार, बीएसई ने बनाया अब ये कीर्तिमान