Road Network in India: मशहूर कारोबारी आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अपने रोचक ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने देश की सड़कों को लेकर शानदार जानकारी शेयर की है. आनंद महिंद्रा ने दुनिया के उन देशों की लिस्ट ट्वीट की जहां, सबसे बड़ा रोड नेटवर्क है. इस लिस्ट के मुताबिक, भारत अब रोड नेटवर्क के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन चुका है. उससे आगे सिर्फ अमेरिका ही रह गया है. 






नितिन गडकरी को भी भेजा मैसेज 


बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ने लिखा कि अब हम चीन से आगे हैं और अमेरिका को पीछे छोड़ने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं. उन्होंने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को भेजे मैसेज में लिखा कि जल्द ही भारत सड़क नेटवर्क के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ देगा.


आनंद महिंद्रा ने लिस्ट शेयर करते हुए जताई खुशी


महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा इस लिस्ट को शेयर करते समय बेहद खुश दिखे. उन्होंने सोशल मीडिआ प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मुझे खुशी हो रही है कि हमें सड़कों के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया शायद चीन के पश्चिमी क्षेत्रों में आबादी की कमी की वजह से ऐसा हुआ है. मगर, सबसे रोचक बात यह यह है कि हम अमेरिका के बेहद नजदीक पहुंच गए हैं. मुझे विश्वास है कि नितिन गडकरी अमेरिका को पीछे छोड़ने का लक्ष्य तय कर लेंगे.


नेशनल हाइवे की लंबाई 2022-23 में 1.45 लाख किलोमीटर हुई 


पिछले साल जून में नितिन गडकरी ने बताया था कि भारत में नेशनल हाइवे की संख्या 9 साल में 59 फीसदी बढ़ी है. तेज गति से हुए इस विस्तार के चलते भारत का सड़क नेटवर्क अब सिर्फ अमेरिका से पीछे है. उन्होंने बताया था कि 2013-14 में नेशनल हाइवे की कुल लंबाई 91,287 किलोमीटर थी. यह 2022-23 में 59 फीसदी बढ़कर 1,45,240 किलोमीटर हो चुकी है.


ये भी पढ़ें 


Narayana Murthy: नारायण मूर्ति को अपने इस फैसले पर आज भी होता है पछतावा, परिवार को लेकर आदर्शवाद ठीक नहीं था