Air Taxi: महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन एवं मशहूर कारोबारी आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अपने ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं. वह अलग-अलग मुद्दों पर रोचक ट्वीट करने के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने देश की पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी की झलक दिखाई है. उन्होंने इसे देश में ट्रांसपोर्ट में इनोवेशन करने वाली चीज बताया है. साथ ही देश में ऐसे इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए मद्रास आईआईटी की भी तारीफ की है. 






एयर टैक्सी को भविष्य का ट्रांसपोर्ट बताया 


आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एयर टैक्सी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि यह भविष्य का ट्रांसपोर्ट है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले साल तक ये एयर टैक्सी देश में चलने लगेंगी. उन्होंने लिखा कि ईप्लेन कंपनी (ePlane Company) फिलहाल इस टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट में जुटी हुई है. उसे आईआईटी मद्रास का पूरा सपोर्ट हासिल है. उन्होंने कहा कि आईआईटी मद्रास जैसे संस्थान देश भर में युवाओं को आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं. 


फ्लाइंग इलेक्ट्रिक टैक्सी विकसित कर रही ईप्लेन कंपनी


ईप्लेन चेन्नई स्थित एक टेक स्टार्टअप कंपनी है. वह फ्लाइंग इलेक्ट्रिक टैक्सी को विकसित कर रही है. उसे पिछले साल 23 मई को विमानन सेक्टर के रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) से इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट बनाने की मंजूरी मिल गई थी. इसके साथ ही ईप्लेन कंपनी देश की पहली इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी बन गई थी. 


200 किमी होगी रेंज, टू सीटर एयरक्राफ्ट


ईप्लेन ई200 टू सीटर एयरक्राफ्ट है. इसे शहरों में सेवाएं देने के लिए बनाया जा रहा है. इसकी रेंज 200 किमी की होगी. यह सिंगल चार्ज में कई बार उड़ान भरने में सक्षम होगी. यह ईवीटोल एयरक्राफ्ट वर्टीकल टेक ऑफ, होवरिंग और लैंडिंग कर सकेगी. इस कंपनी की स्थापना प्रोफेसर अत्यनारायण चक्रवर्ती (Atyanaryanan Chakravarthy) ने 2019 में की थी.


ये भी पढ़ें 


ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का दमदार प्रदर्शन, 25 गुना बढ़ गया प्रॉफिट