Anand Mahindra praised Truck Driver: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक ट्रक ड्राइवर की खूब तारीफ की है. उस ट्रक ड्राइवर की तारीफ करते हुए आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी के किचन टैलेंट को उद्योगपति को खूब सराहा है. साथ ही आनंद महिंद्रा ने अपनी मंडे मोटिवेशन पोस्ट से ये मैसेज दिया कि किसी भी चीज की शुरुआत के लिए उम्र कोई सीमा नहीं होती.


आनंद महिंद्रा ने सराहा ट्रक ड्राइवर का टैलेंट


आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर मंडे मोटिवेशन में 8 अप्रैल, सोमवार को एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उद्योगपति ने ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी के टैलेंट की खूब तारीफ की है. आनंद महिंद्रा ने बताया कि राजेश रवानी पिछले 25 साल से ट्रक ड्राइवर हैं और अब इन्होंने अपने प्रोफेशन में ट्रेवल व्लॉगिंग भी शुरू कर दी है. आनंद महिंद्रा ने बताया कि राजेश रवानी यूट्यब पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स के साथ एक सेलिब्रिटी बन गए हैं.






आनंद महिंद्रा ने कहा - it’s never too late


महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने ये भी कहा कि अपने इस प्रोफेशन से ट्रक ड्राइवर ने नया घर भी खरीद लिया है. आनंद महिंद्रा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि 'फर्क नहीं पड़ता कि आपकी उम्र क्या है और आपका काम कितना मामूली है, नई टेक्नोलॉजी को अपनाने और फिर से खुद को बनाने में कभी देर नहीं होती'.


उद्योगपति ने शेयर किया वीडियो


आनंद महिंद्रा के शेयर किए वीडियो में राजेश रवानी अपने ट्रक के अंदर खाना पकाते दिख रहे हैं. ट्रक में बैठे-बैठे ही राजेश रवानी ने देसी चिकन और चावल बनाए, जिसे बाद में राजेश रवानी और उनका बेटा खाते हुए भी नजर आया. ट्रेवल व्लॉगिंग में राजेश रवानी बता रहे हैं कि हैदराबाद से पटना जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Mahindra XUV 3XO के इंटीरियर का हुआ खुलासा, 29 अप्रैल को होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI