Amul Creative Take on Tunnel Rescue Mission: पॉपुलर डेयरी और एफएमसीजी ब्रांड अमूल के प्रोडक्ट्स तो लोकप्रिय हैं ही, इसके क्रिएटिव टॉपिकल भी हमेशा से लोगों को आकर्षित करते रहते हैं. देश-दुनिया की कोई भी बड़ी घटना हो, अमूल की नजर इस पर रहती है और वो अक्सर इन पर अपने क्रिएटिव एड के जरिए एक नया नजरिया सामने लाती है. 


उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू मिशन पर अमूल का ताजा टॉपिकल


अमूल के क्रिएटिव पर नज़र डालें तो पता चलता है कि हमेशा की तरह अमूल की क्रिएटिव एडवर्टाइजिंग टीम ने देश के सबसे चर्चित मसले को चुनकर उस पर अपनी रचनात्मकता से सुंदर अभिव्यक्ति दिखाई है. अमूल ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 17 दिनों से टनल में फंसे 41 मजदूरों के सुरक्षित वापस लौटने और देश के सबसे बड़े रेस्क्यू मिशन में से एक के सफल होने को अपने ही अंदाज में सेलिब्रेट किया है.


देखिए अमूल का टनल रेस्क्यू मिशन पर बनाया गया क्रिएटिव टॉपिकल


अमूल के इस टॉपिकल में एक टनल मजदूर को दिखाया है और एक रेस्क्यू माइनर को साथ खड़े दिखाया है. इस फोटो पर कैप्शन लिखा है 'मेजर रेस्क्यू, माइनर मिरेकल'... इसी के साथ कोने में अमूल का लोगो दिया गया है जबकि दूसरे कोने में एक और टेक्स्ट लिखा है- 'अमूल खाओ दिन या रात'






सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर हो रहा अमूल का क्रिएटिव


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्ववर्ती ट्विटर) पर अमूल के आधिकारिक हैंडल से इसे लेकर पोस्ट किया गया है जिसे अभी तक कुल 27.4 हजार व्यू मिल चुके हैं. ये अमूल टॉपिकल तेजी से चर्चा का विषय बन रहा है और एक्स के साथ-साथ इसके इंस्टाग्राम पोस्ट को भी लोग हाथोंहाथ ले रहे हैं. इंस्टाग्राम पर सेम इसी पोस्ट को अभी तक 5486 लाइक्स मिल चुके हैं.


क्या है उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू मिशन


उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चारधाम मार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का हिस्सा 12 नवंबर 2023 को ढह गया था. इससे 41 मजदूर इसके अंदर फंस गए थे. 17 दिनों तक रात-दिन चले रेक्यू ऑपरेशन के तहत मशीन से ड्रिलिंग की गई. ऑपरेशन के लास्ट फेज में अंदर फंसे श्रमिकों तक पहुंचने के लिए 'रैट होल माइनिंग' टेक्नीक से ड्रिलिंग हुई. टनल के ब्लॉक हिस्से में बचे मलबे में खुदाई कर रास्ता बनाने के लिए 12 'रैट होल माइनिंग' एक्सपर्ट्स को लगाया गया था. आखिरकार 28 नवंबर 2023 को रैट माइनर्स की फाइनल मदद से इन फंसे हुए 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.


ये भी पढ़ें


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


ये भी पढ़ें 


फोर्ब्स एशिया की 'हीरोज ऑफ फिलैंथ्रॉपी' लिस्ट में नंदन नीलेकणि, निखिल कामथ के साथ इस दानवीर का भी नाम शामिल