Reliance Industries Share: देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपनी फैमिली को एक सूत्र में पिरोए रखने के लिए हमेशा काम करते रहते हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने पिता धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) की तरह न सिर्फ कंपनी बल्कि परिवार को भी लगातार आगे बढ़ाया है. यही वजह है कि उन्होंने अपनी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) के साथ ही न सिर्फ बेटों बल्कि बेटी को भी कारोबार में अहम जिम्मेदारियां सौंपी हैं. अंबानी परिवार (Ambani Family) के सभी लोग रिलायंस इंडस्ट्रीज का हिस्सा हैं और बखूबी अपनी जिम्मेदारियां उठा रहे हैं. इसके अलावा उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी (Kokilaben Ambani) के पास भी रिलायंस के 1,57,41,322 शेयर हैं. वह कंपनी में 0.24 फीसदी की हिस्सेदार हैं.


मां कोकिलाबेन का है प्रभाव 


धीरूभाई अंबानी के गुजर जाने के बाद कोकिलाबेन ने ही दोनों बेटों मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच कारोबार का बंटवारा करने में अहम भूमिका निभाई थी. वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के कामों में सक्रिय रूप से शामिल नहीं होती हैं. हालांकि, उनका प्रभाव और मार्गदर्शन परिवार का अभिन्न अंग रहा है. मुकेश अंबानी के बच्चों आकाश अंबानी (Akash Ambani), ईशा अंबानी (Isha Ambani) और अनंत अंबानी (Anant Ambani) के पास 80,52,021 शेयर हैं. इन लोगों की कंपनी में लगभग 0.12% हिस्सेदारी है.


यह कारोबार संभालते हैं बच्चे


साल 2022 में मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) का नेतृत्व सौंपा था. बड़े बेटे आकाश अंबानी को जून, 2022 में रिलायंस जियो (Reliance Jio) का चेयरमैन बनाया और अगस्त, 2022 में अनंत अंबानी को कंपनी का एनर्जी कारोबार सौंपा था. 


तीनों बच्चों में है गजब की बॉन्डिंग 


अनंत अंबानी ने हाल ही में इंडिया टुडे से वार्ता के दौरान बताया था कि आकाश अंबानी उनके लिए भगवान राम की तरह हैं. वह बहन ईशा को मां की तरह मानते हैं. उन्होंने कहा कि वह इन दोनों के हनुमान हैं. यह दोनों हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं. अनंत अंबानी ने कहा था हम तीनों के बीच कोई मतभेद या प्रतिस्पर्धा नहीं है. हम एक साथ फेवीक्विक से जुड़े हुए हैं.


ये भी पढ़ें 


Adani Group: अडानी ग्रुप का 1.2 लाख करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट प्लान तैयार, इन सेक्टर में होगी तगड़ी हलचल