Amazon Layoffs 2024: नए साल की शुरुआत के साथ ही विश्व की दिग्गज कंपनियों में छंटनी का सिलसिला शुरू हो गया है. गूगल, सिटीग्रुप में छंटनी के ऐलान के बाद अमेजन भी बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. गुरुवार को छंटनी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह अपने Buy with Prime यूनिट से 5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. कंपनी ने इस इस यूनिट की शुरुआत साल 2022 में की थी. इस प्लेटफार्म को खासतौर पर व्यापारियों की मदद करने और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए शुरू किया गया था.


इतने कर्मचारियों की जाएगी नौकरी


अमेजन ने इस छंटनी का ऐलान करते हुए यह साफ नहीं किया है कि कुल कितने कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी. समाचार एजेंसी रायटर्स की खबर के मुताबिक अमेजन के इस फैसले के बाद यूनिट में काम करने वाले 30 से अधिक एंप्लाइज पर इस फैसले का असर पड़ेगा. हालांकि अमेजन ने यह कहा है कि छंटनी का शिकार हुए कर्मचारियों को कंपनी दूसरे यूनिट या किसी और कंपनी में नौकरी प्राप्त करने में मदद करेगी.


इससे पहले भी कंपनी कर चुकी है छंटनी का ऐलान


दो साल पहले शुरू हुआ वैश्विक छंटनी का सिलसिला 2024 में भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमेजन ने हाल ही में अपने लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म चलाने वाली फर्म ट्विच में बड़े पैमाने पर छंटनी का ऐलान किया था. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ट्विच से करीब 35 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है.


गूगल ने भी किया है छंटनी का ऐलान


अमेजन से पहले गूगल ने भी बड़े पैमाने पर छंटनी का प्लान बनाया है. कंपनी साल 2024 में हार्डवेयर (Hardware), कोर इंजीनियरिंग (Core Engineering) और गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) टीम में बड़े स्तर पर छंटनी कर रही है. इसके साथ ही वॉयस-एक्टिवेटेड गूगल असिस्टेंट सॉफ्टवेयर टीम के कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


IPO News: पैसे कमाने का है मौका! आज खुला रहा 640 करोड़ रुपये का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड से लेकर अन्य डिटेल