Layoffs 2023: विश्व भर में मंदी के कारण कई दिग्गज टेक कंपनियां अपने कर्मचारियों की लगातार छंटनी कर रही हैं. इसमें मेटा, गूगल,माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, ट्विटर जैसी टेक कंपनियां शामिल हैं. हाल ही में अमेजन और गूगल के सीईओ ने कंपनी द्वारा की गई छंटनी पर अपनी सफाई पेश की है. इसके साथ ही इन कंपनियों के सीईओ ने कुछ ऐसी बात कह दी जिसके बाद यह कयास लगने लगे कि अमेजन और गूगल में अभी छंटनी का दौर खत्म नहीं हुआ है. आगे आने वाले वक्त में और इंप्लाइज को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.


गूगल के सीईओ ने कही यह बात


हाल ही में गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई (Google CEO) ने वॉल स्ट्रीट जर्नल से बात करते हुए कहा है कि गूगल अपने कार्य और खर्च को लेकर बहुत फोकस है. हम अपने काम और बेस को अधिक कुशल करना चाहते हैं. इसके लिए हमने अपने कामकाज के सिस्टम को पुननिर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ कंपनी अपनी कमाई और खर्च को रीस्ट्रक्चर करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि हम इस तरह की प्लानिंग कर रहे हैं जिससे हमारा काम भी न रुके और हम बेहतर ढंग से सेविंग भी कर सकें.


छंटनी के सवाल पर क्या बोले पिचाई


छंटनी पर पूछे गए सवाल पर सुंदर पिचाई ने कहा कि कर्मचारियों की छंटनी का फैसला कंपनी के लिए कठिन पर जरूरी था. उन्होंने कहा कि गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) जैसी तकनीक पर ज्यादा से ज्यादा पैसे खर्च करना चाहता है. ऐसे में गूगल के कामकाज को 20 फीसदी तक अधिक कुशल बनाने की बात उन्होंने कही है. ऐसे में सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने आने वाले वक्त में कंपनी में और छंटनी का इशारा किया. गौरतलब है कि जनवरी में गूगल ने कुल 12,000 कर्मचारियों की छंटनी का फैसला किया था.


अमेजन के सीईओ एंडी ने क्या कहा?


दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंडी जेसी (Amazon CEO Andy Jassy) ने अपने शेयर होल्डरों को लिखे गए सालाना पत्र में कहा है कि कंपनी के लिए 27,000 कर्मचारियों की छंटनी का फैसला मुश्किल था मगर आने वाले वक्त में इसका बेहतर असर कंपनी पर दिखने लगेगा. उन्होंने कहा कि कंपनी ने कई मुश्किल भरे वक्त को देखा है और इस बार भी वह आगे निकलेगी. छंटनी के मामले पर उन्होंने कहा कि कंपनी अपने खर्च को कम करने के लिए लगातार अपनी सभी टीमों के काम का मूल्यांकन करेगी और काम और रिजल्ट के हिसाब से ही आगे का फैसला लेगी. इस लेटर में एंडी जेसी ने यह भी कहा कि अमेजन अपनी जरूरत के हिसाब से आगे नई हायरिंग भी करेगा.


गूगल और अमेजन आगे भी कर सकता है छंटनी


भले ही सुंदर पिचाई और एंडी जेसी ने छंटनी के सवाल पर साफ-साफ कुछ नहीं कहा मगर यह इशारा दे दिया कि कंपनी आगे भी कर्मचारियों के काम का मूल्यांकन करती रहेगी. इसके साथ ही यह दोनों कंपनियां अपने खर्च में कटौती करके AI जैसी तकनीक पर ज्यादा से ज्यादा पैसे खर्च करने की कोशिश कर रहे हैं. ध्यान देने वाली बात ये है टेक सेक्टर फिलहाल अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. साल 2023 की शुरुआत से लेकर अब तक दुनिया भर की 500 से अधिक टेक कंपनियों ने लाखों की संख्या में इंप्लाइज की छंटनी की है.


ये भी पढ़ें-


Pakistan Inflation: वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान में रिकॉर्ड महंगाई का लगाया अनुमान, FY23 में इतनी बढ़ जाएगी मुद्रास्फीति दर