Amazon Q: ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के फाउंडर और दुनिया के टॉप-10 रईसों में शामिल जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पूरी उम्मीद है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) हमें बचाने का काम करेगी. उन्होंने इससे बर्बादी होने की किसी भी आशंका से इनकार किया. अमेजन के एआई टूल अमेजन क्यू पर निजी जानकारी लीक करने के आरोप लगे हैं. इसके चलते जेफ़ बेजोस को सफाई देनी पड़ी है. हाल ही में एक साक्षात्कार में जेफ बेजोस ने रूसी कंप्यूटर वैज्ञानिक लेक्स फ्रीडमैन (Lex Fridman) के साथ एआई के बारे में वार्ता की. इस दौरान कुछ रोचक बातें निकलकर सामने आईं. 


अमेजन क्यू पर निजी जानकारी लीक करने के आरोप


ईकॉमर्स कंपनी के एआई टूल अमेजन क्यू पर निजी जानकारी लीक करने के आरोप लगे हैं. इससे प्लेटफॉर्म की सुरक्षा पर संदेह पैदा हो रहा है. हालांकि, बेजोस एआई को लेकर आशावादी हैं. उन्होंने कहा कि शक्तिशाली उपकरणों से खतरा पैदा नहीं होगा. जेफ बेजोस ने चैट जीपीटी (ChatGPT) जैसे सामान्य एआई टूल को अविष्कार मानने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह एक खोज है. हम लगातार एआई की क्षमताओं से चौंक जा रहे हैं. ये शक्तिशाली एआई टूल्स हमें असंतुलित करने, चोट पहुंचाने और नष्ट करने की बजाय हमारी मदद करने और बचाने की संभावना अधिक रखते हैं.


नवंबर में लॉन्च हुआ था अमेजन क्यू


अमेजन ने नवंबर, 2023 में अपना एआई प्रोडक्ट अमेजन क्यू (Amazon Q) पेश किया था. यह बिजनेस सपोर्ट में क्रांति लाने का कदम बताया गया था. अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) के तहत काम करते हुए अमेजन क्यू कर्मचारियों को तुरंत सही जानकारी एवं सलाह प्रदान करना है. कंपनी का दावा है कि इससे काम में तेजी आएगी. साथ ही निर्णय लेने की प्रक्रिया भी तेज हो जाएगी. अमेजन क्यू बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) कंपनियों के साथ इंटीग्रेट हो जाता है. एडब्ल्यूएस के सीईओ एडम सेलिप्स्की के अनुसार, अमेजन क्यू को सेल्स फोर्स (Salesforce), माइक्रोसॉफ्ट 365 (Microsoft 365), गूगल (Google), स्लैक (Slack) समेत 40 अन्य कंपनियों जैसे सॉफ्टवेयर के साथ आसानी से इंटीग्रेट किया जा सकता है. 


एआई स्टार्टअप एंथ्रोपिक में किया 4 अरब डॉलर का निवेश


अमेजन एआई सेगमेंट प्रवेश करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. पिछले साल अमेजन ने ओपन एआई के पूर्व कर्मचारियों द्वारा स्थापित स्टार्टअप एंथ्रोपिक (Anthropic) में लगभग 4 अरब डॉलर का निवेश किया था. एंथ्रोपिक ने गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc.) से भी 2 अरब डॉलर जुटाए थे. अमेजन क्यू के लॉन्च पर बाजार में किसी का ध्यान नहीं गया. अमेजन ने चैट जीपीटी और गूगल के बार्ड जैसे टूल्स की तुलना में देर से एआई में प्रवेश किया. 


ये भी पढ़ें 


GIFT IFSC: गिफ्ट आईएफएससी में इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर भारतीय कंपनियों की सीधी लिस्टिंग को मिली मंजूरी