Akshaya Tritiya 2024: शुक्रवार 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया का त्योहार है. इस दिन सोने में निवेश को बेहद शुभ माना जाता है. साल 2024 में और बीते कई वर्षों में अक्षय तृतीया के मौके पर सोने में निवेश करने वालों को जोरदार मुनाफा हुआ है. अक्षय तृतीया के मौके पर जीरोधा फंड हाउस ने इस शुभ दिन की खासियत और सोने में निवेश की संभावनाओं को लेकर रिपोर्ट जारी किया है. जीरोधा का कहना है कि 10 मई को पड़ रहे अक्षय तृतीया का भारत में सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व है और इस दिन से समृद्धि की शुरुआत होती है. 


सोने में निवेश के विकल्प


जीरोधा ने बताया कि सोने में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं जिसमें फिजिकल गोल्ड (Physical gold), सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (Sovereign Gold Bonds), डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) और गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF)  शामिल है. सोने में निवेश के विकल्प पर जब लोग विचार करते हैं तो उनके दिमाग में नगदी, स्टोरेज कॉस्ट, टैक्सेशन, सेफ्टी और इवेंस्टमेंट अवधि बेहद मायने रखता है. 


गोल्ड ETF में निवेश में जोरदार उछाल 


जीरोधा फंड हाउस ने बताया कि 2019 से 2023 की बीच की अवधि के एनालसिस करने पर पता लगता है कि गोल्ड ईटीएफ में निवेश में बढ़ोतरी के चलते एयूएम (AUM) में भारी उछाल आया है. दिसंबर 2019 में गोल्ड ईटीएफ में निवेश 5527.86 करोड़ रुपये था जो 150 फीसदी के उछाल के साथ कोरोनाकाल की अवधि में दिसंबर 2020 में बढ़कर 13,819.39 करोड़ रुपये हो गया. गोल्ड ईटीएफ में तब से निवेश लगातार बढ़ता रहा है. दिसंबर 2023 तक गोल्ड ईटीएफ का एयूएम बढ़कर 25,959.02 करोड़ रुपये हो गया  जो कि दिसंबर 2022 से 27.29 फीसदी और दिसंबर 2020 से 87.84 फीसदी ज्यादा है.  


गोल्ड ईटीएफ में निवेश के फायदे 


जीरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन ने कहा, गोल्ड ईटीएफ में निवेश से अद्वितीय लाभ मिलता है जिसमें लिक्विडिटी, कॉस्ट-इफेक्टिवनेस और सुरक्षा सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि जीरोधा फंड हाउस के गोल्ड ईटीएफ में निवेश करके निवेशक स्टोरेज की समस्या, शुद्धता की चिंता और फिजिकल गोल्ड से जुड़ी इंश्योरेंस को स्टॉक एक्सचेंज पर सोने में निवेश के लचीलेपन का आनंद ले सकते हैं. 


पिछले अक्षय तृतीया से 13 फीसदी बढ़े दाम 


साल 2023 के अक्षय तृतीया से लेकर इस साल के अक्षय तृतीया के त्योहार तक सोने की कीमतों में जोरदार तेजी आई है. कामा ज्वेलरी के एमडी कोलिन शाह ने अक्षय तृतीया के मौके पर बिकने वाले सोने को लेकर कहा, पिछले साल के अक्षय तृतीया से लेकर अबतक 13 फीसदी सोने के दाम में इजाफा हुआ है. सोने की कीमत हो या डिमांड में दोनों ही में बुलिश पैटर्न नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि, अक्षय तृतीया के पावन मौके पर सोने जैसे सेफ-हेवेन में निवेश लोगों की भावनाओं से जुड़ा है और इस अक्षय तृतीया पर भी सोने की खरीदारी में जोरदार इजाफा देखने को मिलेगा.


कोलिन शाह ने बताया कि आज के युवा बायर्स के सोने की खरीदारी के तरीकों में बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसे लोग जो निवेश के लिए खरीद रहे हैं वे सजावट के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर सोने में निवेश कर रहे हैं और इस प्रवृत्ति की हिस्सेदारी बढ़ती जा रही है. मोतिलाल ओसवाल ने भी अपने रिपोर्ट में 2024 में सोने के 75000 रुपये और चांदी के एक लाख रुपये किलो तक जाने की भविष्यवाणी की है. 


ये भी पढ़ें 


Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में SIP निवेश पहली बार 20,000 करोड़ रुपये के पार, अप्रैल में 20,371 करोड़ रहा इंवेस्टमेंट