Akshaya Tritiya 2024 Gold Rate: आज पूरे देश में अक्षय तृतीया का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म के मुताबिक इस दिन सोना-चांदी खरीदने को बेहद शुभ माना जाता है. अगर आप भी ज्वैलरी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि इसके लिए आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. वायदा बाजार में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्स पर 500 रुपये से अधिक महंगा होकर 72,000 रुपये को पार कर गया है. वहीं चांदी के दाम में भी 700 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की जा रही है और यह 85,200 रुपये के ऊपर चल रही है.


अक्षय तृतीया के दिन खूब महंगा हुआ सोना


एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार को  5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना 554 रुपये की तेजी के साथ 72,193 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव तक पहुंच गया है. सोने की कीमतों में आज सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट सोना 71,639 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


चांदी की कीमतों में भी आई जबरदस्त तेजी


शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. 5 जुलाई 2024 को डिलीवरी वाली चांदी आज वायदा बाजार में 761 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 85,260 रुपये के भाव पर पहुंच गई है. वहीं पिछले कारोबारी दिन चांदी 84,499 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.


प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव चेक करें-



  • दिल्ली में 24 कैरेट सोना 73,240 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 86,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • मुंबई में 24 कैरेट सोना 73,090 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 86,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 73,090 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 86,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • चेन्नई में 24 कैरेट सोना 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • जयपुर 24 कैरेट सोना 73,240 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 86,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • पटना में 24 कैरेट सोना 73,140 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 86,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • पुणे में 24 कैरेट सोना 73,090 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 86,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • नोएडा में 24 कैरेट सोना 73,240 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 86,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • लखनऊ में 24 कैरेट सोना 73,240 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 86,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • गुरुग्राम में 24 कैरेट सोना 73,240 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 86,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है


अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चमक रहा सोना


घरेलू बाजार की तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है. गुरुवार को कॉमैक्स पर गोल्ड जून फ्यूचर्स में सोना 8.47 डॉलर महंगा होकर 2,355.18 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहीं चांदी कॉमैक्स पर मई फ्यूचर्स कॉन्ट्रेक्ट 0.11 डॉलर महंगा होकर 28.45 डॉलर पर पहुंच गई है.


अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना माना जाता है बेहद शुभ


आज यानी 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन सोने में निवेश से घर में धन और वैभव की बढ़ोतरी होती है. यह दिन वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है. सोने के अलावा लोग इस दिन घर, कार आदि में भी जमकर निवेश करते हैं.


ये भी पढ़ें-


Bhavish Aggarwal: लिंक्डइन की इस हरकत पर भड़के ओला के सीईओ, बोले- भारत में न करें राजनीति