Gold Price Hike: सोने की कीमतों में तेज उछाल का असर अक्षय तृतीया पर सोने के ज्वेलरी की बिक्री पर देखने को मिल सकता है. सोने के दामों में तेज उछाल के चलते इस साल अक्षय तृतीया पर सोने की ज्वेलरी की बिक्री में 20 फीसदी की कमी आने का अनुमान है.  


गुरुवार को सोना एमसीएक्स पर 60,529 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ है. यानि देश में ज्यादातर जगहों पर सोना 60 से 61000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर मिल रहा है. पिछले साल 2022 में अक्षय तृतीया से लेकर इस वर्ष के अक्षय तृतीया पर सोने के दामों में 20 फीसदी का उछाल आ चुका है. बीते साल अक्षय तृतीया पर सोना 50,808 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.  


सोने के दाम आसमान छू रहे हैं इसके चलते अक्षय तृतीया पर सोने के ज्वेलरी आभूषणों की होने वाली परंपरागत खरीद पर पड़ने का अनुमान है. अक्षय तृतीया को सोने के गहनों एवं सिक्कों की खरीद के लिए शुभ माना जाता है. इस दिन लोग अपने हैसियत के अनुसार सोने की खरीदारी करते हैं. ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन संयम मेहरा ने कहा कि  सोने के दामों के 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचने से ग्राहकों का बड़ा तबका चिंतित है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन से दाम थोड़े गिरे हैं लेकिन ये अब भी काफी ऊपर बना हुआ है और इसका असर अक्षय तृतीया पर होने वाली सेल्स पर पड़ेगा.  उन्होंने कहा कि हमारा अनुमान है कि सोने की बिक्री 2022 की तुलना में 20 फीसदी कम रह सकती है. 


जीजेसी के पूर्व चेयरमैन एवं एनएसी ज्वेलर्स के एमडी अनंत पद्मनाभन ने भी कुछ इसी तरह की आशंका जताते हुए कहा कि महंगे सोने की मार अक्षय तृतीया पर मांग को कम कर सकती है.  वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के इंडिया सीईओ सोमसुंदरम पी आर ने कहा कि सोने की खरीद अक्षय तृतीया के अवसर पर करोड़ों भारतीयों के लिए जरुरी हिस्सा माना जाता है. इसे समृद्धि से जोड़ा जाता है और इसी के साथ सोने की खरीदारी की शुरुआत होती है.


ये भी पढ़ें 


IT Sector Hiring: टीसीएस और इंफोसिस के बाद HCL Tech के हायरिंग में भी बड़ी गिरावट, 2022-23 में 57.3 फीसदी कम हुई हायरिंग