Follow Tips To Identify Real or Fake Gold: आज 3 मई को देशभर में ईद (Eid 2022) के साथ-साथ अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2022) का भी त्योहार मनाया जा रहा है. अक्षय तृतीया के खास मौके पर सालों से यह परंपरा रही है कि लोग इस दिन सोना खरीदते हैं. सोना खरीदने से घर में धन वर्षा होती है. हिन्दू धर्म में इस त्योहार का विशेष महत्व है. वैशाख मास की शुक्ल पक्ष के तृतीया को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग जमकर सोने की खरीदारी (Gold Buying Tips) करते हैं.


लेकिन, आजकल मार्केट में असली के साथ-साथ नकली सोना (Fake Gold) भी बहुत ज्यादा मिलने लगा है. ऐसे में सोना खरीदते वक्त खास सावधानी रखने की जरूरत होती है. अगर सोना खरीदते वक्त कुछ बातों का खास ध्यान रखें तो आप नकली सोना खरीदने से बच सकते हैं. तो चलिए हम आपको सोने की शुद्धता चेक करने के प्रोसेस (How to test Real or Fake Gold) के बारे में बताते हैं-


सोना खरीदते वक्त हॉलमार्क का रखें ख्याल
सोना खरीदते वक्त उसकी हॉलमार्किंग पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. सरकार द्वारा लोगों को सोना खरीदते वक्त BIS का हॉलमार्क देखने की सलाह दी जाती है. इससे यह पता चलता है कि सोना असली है या नकली. लेकिन, हॉलमार्क असली है या नकली इस बात की पहचान करने के लिए आप हॉलमार्क (Hallmark) पर भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) का तिकोना निशान चेक करें.


BTS ऐप के जरिए करें असली सोने की पहचान
असली और नकली सोने की पहचान आप BIS के  BIS Care App से भी लगा सकते हैं. इस ऐप को खासतौर पर असली और नकली सामान (Real or Fake Gold Test) के पहचान के लिए ही बनाया गया है. ऐप के जरिए ISI मार्क और हॉलमार्किंग (Hallmarking) की भी आप आसानी से पहचान कर सकते हैं. अगर आपको इस ऐप पर चेक करने पर पता चलता है कि तो सामान या सोना आपने खरीदा है वह नकली है तो आप इसकी शिकायत भी इस ऐप के जरिए कर सकते हैं.


घरेलू उपायों के द्वारा करें असली और नकली सोने की पहचान
BIS Care ऐप के अलावा आप कुछ आसान घरेलू उपायों के जरिए भी असली और नकली सोने की पहचान कर सकते हैं. पहला घरेलू नुस्खा है कि पानी टेस्ट. सबसे पहले आप गहना लें और उसे पानी में डुबोएं. इसके बाद सोना अगर नीचे बैठ जाता है तो यह असली सोना है. वहीं अगर यह पानी की सतह पर तैरता है तो यह नकली है. इसके अलावा आप मैग्नेट टेस्ट (Magnet Test) करके भी असली और नकली सोने की पहचान कर सकते हैं.


एक स्ट्रांग मैग्नेट लेकर सोने के पास जाएं. अगर सोना मैग्नेट ने चिपकता है तो यह नकली हो सकता है. वहीं आप सोने की पहचान करने के लिए आप सोने की सोने पर कुछ बूंदे डालें. अगर सोने का रंग बदल जाए तो यह नकली (Fake Gold) है.


ये भी पढ़ें-


Mustard Oil Price: सरसों का तेल हो गया सस्ता, सोयाबीन तेल की भी गिरी कीमतें, चेक करें 1 लीटर का क्या है भाव?


LIC IPO Update: एंकर निवेशकों से मिला शानदार रिस्पॉन्स, आप भी 4 मई से लगा सकते हैं पैसा, चेक करें डिटेल्स