Akasa Airline Ticket Booking: शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh Jhunjhunwala) समर्थित अकासा एयर (Akasa Air) में उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाइये क्योंकि कंपनी ने इसकी फ्लाइट टिकट बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इसके फ्लाइट की टिकट बुकिंग शुरू हो गई है और पैसेंजर्स इसमें सफर करने के लिए टिकट बुक करा सकते हैं.


कंपनी ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी
अकासा एयर ने इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है और कहा है कि अकासा एयर में उड़ने वाले पहले यात्री बनें और इसकी फ्लाइट के टिकट बुक करने के लिए  http://akasaair.com पर जाएं या प्ले स्टोर से इसकी ऐप अभी डाउनलोड कर लें. 



अकासा एयर की वेबसाइट पर जाकर टिकट कैसे बुक कराएं 


अकासा एयर की फ्लाइट टिकट बुक कराने के लिए akasaair.com पर जाएं. 
वन वे या राउंड ट्रिप सेलेक्ट करें.
From से लेकर To के कॉलम को भरें.
अगर वन वे है तो सिर्फ डिपार्चर डेट सेलेक्ट करनी होगी.
अगर राउंड ट्रिप है तो डिपार्चर डेट के साथ रिटर्न डेट सेलेक्ट करनी होगी.
पैसेंजर्स की डिटेल दें कि कितने अडल्ट या बच्चे जा रहे हैं.
अगर कोई प्रोमो कोड आपके पास है तो इसे संबंधित कॉलम में भरकर एयर टिकटों पर डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है.


7 जुलाई को मिला अकासा एयर को ऑपरेटर सर्टिफिकेट
एविएशन सेक्टर की रेग्युलेटर डीजीसीए ने अकासा एयर (Akasa Air) को 7 जुलाई को उड़ान भरने के एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट दे दिया है जिसके बाद विमानन कंपनी फिर से अपनी कर्मिशयल फ्लाइट ऑपरेशन जुलाई के आखिर तक शुरू कर सकेगी. एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए को संतुष्ट करने के लिए अकासा एयर की प्रोविंग फ्लाइट ने कई बार उड़ान भरा. प्रोविंग फ्लाइट में डीजीसीए के अधिकारियों के साथ एयरलाइंस के अधिकारी पैसेंजर के तौर पर सफर किया था. साथ में क्रेबिन क्रू मेंबर भी थे.  


21 जून को दिल्ली आया था अकासा का पहला बोइंग 737 मैक्स विमान
21 जून, 2022 को अकासा एयर का पहला विमान बोइंग 737 मैक्स (Boeing 737 Max) दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया था. अकासा एयर  को अमेरिका के सिएटल में 16 जून को विमान हैंडओवर कर दिया गया था. इस मौके पर अकासा एयर के एमडी और सीईओ विनय दूबे ने कहा था कि अकासा एयर हाल के वर्षों में भारतीय विमानन द्वारा की गई प्रगति का एक प्रमुख उदाहरण है.


ये भी पढ़ें


Rupee Vs Dollar: शुरुआती कारोबार में रुपया 3 पैसे कमजोर, बाद में चढ़कर 79.88 पर आया


Stock Market Opening: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 55800 के पार निकला, Nifty में 16650 के ऊपर ओपनिंग