Rupee Vs Dollar: रुपये में आज शुरुआत तो गिरावट के साथ हुई पर इसके बाद ओपनिंग के 1 घंटे के भीतर ही रुपये में 11 पैसे की मजबूती के साथ कारोबार करता देखा गया. रुपये में ये तेजी अच्छा संकेत माना जा सकता है. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की कमजोरी यानी 79.99 पर खुला है जबकि कल ये 79.96 के लेवल पर बंद हुआ था.


रुपये में आई तेजी
रुपये में आई तेजी के पीछे आज शेयर बाजार में देखी जा रही तेजी को कारण माना जा रहा है. विदेशी निवेशकों की बाजार में खरीदारी से रुपये को सपोर्ट मिला है. वहीं ग्लोबल तौर पर कच्चे तेल की गिरावट के चलते भी भारतीय करेंसी आज तेजी के साथ कारोबार कर रही है.


क्या कहते हैं जानकार
करेंसी जगत के जानकारों का कहना है कि आज रुपये की चाल में सुधार देखा जाएगा और इसके 79.92-79.99 रुपये प्रति डॉलर के बीच में कारोबार करने की उम्मीद है.


कैसे खुला भारतीय शेयर बाजार
आज का कारोबार ओपन होते समय बीएसई का सेंसेक्स 118.89 अंक यानी 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 55,800.84 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 56.00 अंक यानी 0.34 फीसदी की ऊंचाई के साथ 16,661.25 पर खुलने में कामयाब रहा है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 55800 के पार निकला, Nifty में 16650 के ऊपर ओपनिंग



Rupee Decline Effect: डॉलर के सामने रुपये के गिरने पर बढ़ी भारतीय पेरेंट्स की चिंता, विदेश में पढ़ रहे बच्चों को घटाने पड़ रहे खर्च