Indian Railways: भारत में हवाई जहाज से यात्रा करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मगर, अभी यह भारतीय रेलवे के सामने कहीं नहीं टिकती. अकासा एयर (Akasa Air) के फाउंडर आदित्य घोष (Aditya Ghosh) का कहना है कि ट्रेनों से एक दिन में जितने लोग सफर करते हैं, लगभग उतने ही यात्री साल भर में एयर ट्रेवल करते हैं. देश में एयर ट्रेवल जीडीपी ग्रोथ से दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इसे संभालने के लिए हमें अगले साल 75 विमानों की आवश्यकता होगी. मगर, इतनी जल्दी यह विमान मिलना बहुत मुश्किल है. आदित्य घोष ने कहा कि फिलहाल एयर ट्रेवल बढ़ाने के लिए हमें नए एयरपोर्ट और ज्यादा से ज्यादा प्लेन देश में लाने होंगे. 


रेलवे के एक दिन के पैसेंजर हमारे साल भर के ट्रैफिक के बराबर 


आदित्य घोष इंडिगो के पूर्व डायरेक्टर भी रह चुके हैं. उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि यदि हम भारतीय रेलवे के एक दिन के ट्रैफिक को हवाई यात्रा की ओर मोड़कर देखें तो हमें 500 से ज्यादा और विमानों की जरूरत पड़ेगी. यदि आज देश में काम कर रही सारी एयरलाइन्स 1000 प्लेन का ऑर्डर लगा दें तो हमें इतने विमान मिलने में कम से कम 10 साल लग जाएंगे. साथ ही इतने सालों के अभी काम कर रहे कई विमान रिटायर भी होंगे. ऐसे में स्थिति में कोई बड़ा बदलाव आता नहीं दिख रहा. भारत में डिमांड फिलहाल सप्लाई से काफी ज्यादा हो चुकी है. 


अमेरिका में 14 हजार और भारत में सिर्फ 200 एयरपोर्ट 


अकासा एयर के फाउंडर ने कहा कि अमेरिका में लगभग 14 हजार एयरपोर्ट हैं. भारत में सिर्फ 150 से 200 एयरपोर्ट ही हैं. सरकार ने इन ओर ध्यान दिया है. देश में नए एयरपोर्ट बन रहे हैं. मगर, देश में एयर ट्रेवल बढ़ाने की बहुत संभावनाएं हैं. हमें तेजी से बड़े बदलाव लाने होंगे. भारत में 140 करोड़ की आबादी पर 500 एयरक्राफ्ट हैं. उधर अमेरिका की आबादी सिर्फ 33 करोड़ है और वहां की एक छोटी साउथवेस्ट एयरलाइन्स के पास भी 1000 से ज्यादा प्लेन हैं. 


पीएम मोदी ने बढ़ते एयर ट्रेवल को समृद्धि से जोड़ा था


हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एविएशन सेक्टर को समृद्धि से जोड़ते हुए कहा था कि पहले हवाई यात्रा करने वालों की संख्या बहुत कम थी. अब हमने 1000 से ज्यादा प्लेन का ऑर्डर दिया है. इसका मतलब लोगों में समृद्धि बढ़ी है.


ये भी पढ़ें 


Export Ban: बैन के बावजूद इन दो देशों को भेजा जाएगा चावल और प्याज