Domestic Air Travel on Rise: कोरोना महामरी के चलते सकंट से जूझ रहे एविएशन इंडस्ट्री के लिये नवंबर का महीना बेहद शानदार रहा है. नवंबर महीने में 10 मिलियन से ज्यादा यानि 10.5 मिलियन ( एक करोड़ पांच लाख ) से ज्यादा लोगों ने घरेलू विमान यात्रा की है. जो कि 20 महीनों में सबसे ज्यादा है. सबसे ज्यादा दिल्ली - मुंबई रूट में हवाई यात्रियों ने उड़ान भरा है. 


फरवरी 2020 में 1.23 करोड़ लोगों ने भरा था उड़ान 


इससे पहले फरवरी 2020 में 1 करोड़ से ज्यादा घरेलू यात्रियों ने हवाई यात्रा की थी. तब 12.3 मिलियन (एक करोड़ तेईस लाख) यात्रियों ने घरेलू विमान यात्रा की थी. दरअसल कोरोना के घटते मामलों, फेस्टिव और शादियों के सीजन के चलते लोगों ने हवाई यात्रा की थी. तो कोरोना के चलते लंबे समय से घुमने का प्लान टाल रहे लोगों ने भी नवंबर महीने में टूरिस्ट प्लेस पर गए जिसके डोमेस्टिल एयर ट्रैवलिंग में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली.


ये भी पढ़ें: Explainer: कोरोना का असर पीछे छूटा, कॉरपोरेट्स का मुनाफा बढ़ा, लोगों की इनकम में भी इजाफा, एडवांस टैक्स कलेक्शन के आंकड़े दे रहे सबूत


दिसंबर भी शानदार रहने की उम्मीद 


माना जा रहा है कि क्रिसमस अगले हफ्ते है तो न्यू ईयर सेलीब्रेशन भी दो हफ्ते बाद है. इस समय सबसे ज्यादा लोग घुमने की योजना बनाते हैं. माना जा रहा है छुटियों के इस सीजन के चलते एयरलाइंस के लिये दिसंबर का महीना भी बेहद शानदार रहने वाला है. लेकिन कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने एयरलाइंस और ट्रैवल इंडस्ट्री की चिंता बढ़ा दी है. देश में ओमीक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में 100 के करीब ओमीक्रॉन के मरीज है. 


ये भी पढ़ें: Explainer: जानिए क्यों इस हफ्ते शेयर बाजार ने निवेशकों को किया मायूस, बाजार को किस बात का है डर


ओमीक्रॉन फेर सकता है सेलीब्रेशन पर पानी


नवंबर का महीना तो एयरलाइंस के लिये बेहद शानदार रहा है लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट के फैलने का खतरा बढ़ने लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय लोगों को कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर आगाह कर रहा है. ऐसे में डर है कि न्यू ईयर एयरलाइंस के खुशियों पर फिर से पानी ना फेर दे.