High Airfare News: त्योहारी सीजन में हवाई सफर करने पर आपकी जेब कटने वाली है. नवंबर महीने में अगर आप दिवाली (Diwali) या छठ के पर्व (Chhath Puja) पर बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) हवाई सफर के जरिए जाना चाहते हैं तो मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी. पटना के लिए त्योहारों पर हवाई किराया सामान्य दिनों के मुकाबले 200 फीसदी तक महंगा हो चुका है. एक तो गो फर्स्ट एयरलाइंस बंद होने से दबाव बढ़ा है साथ ही कच्चे तेल में उबाल के चलते एयरलाइंस के लिए हवाई ईंधन महंगा हो चुका है जिसके चलते हवाई किराया महंगा हो चुका है.  


फेस्टिव सीजन में 200% तक महंगा हवाई सफर


दिवाली और छठ पर्व के दौरान हवाई सफर सबसे महंगा हो चुका है. आपको 200 से 300 फीसदी ज्यादा किराया देना होगा.  ट्रैवल पोर्टल्स पर अगर आप एयरफेयर पर नजर डालें तो 12 नवंबर को दिवाली है और 9 से 11 नवंबर के बीच हवाई किराया 12,173 से 15,026 रुपये प्रति व्यक्ति में मिल रहा है. जबकि दो नवंबर के लिए एयरलाइंस 4392 रुपये चार्ज कर रही हैं. अगर कोई मुंबई से पटना दिवाली और छठ पर्व में जाना चाहता है तो 9 से 17 नवंबर के बीच यात्रा के लिए 12934 से लेकर 18,152 रुपये खर्च करने होंगे. मुंबई से जयपुर के लिए दिवाली पूर्व 9 से 11 नवंबर के बीच हवाई किराया 8739 से 9384 रुपये पर जा पहुंचा है.   


बेंगलुरू से पटना के हवाई किराये पर नजर डालें तो सामान्य दिनों में जहां हवाई किराया 9200 रुपये के करीब रहता है. दिवाली और छठ पर्व पर हवाई किराया 13,800 से 20500 रुपये पर जा पहुंचा है यानि सीधे डबल. 


महंगे हवाई ईंधन का असर!


अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दामों में उबाल देखा जा रहा है. सरकारी तेल कंपनियों ने एक अक्टूबर को कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी की थी. और अब इजरायल हमास युद्ध के चलते कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी से के बाद फिर से सरकारी तेल कंपनियां एटीएफ के दाम बढ़ा सकती है. ऐसे में हवाई सफर और भी महंगा हो सकता है. दूसरी तरफ गो फर्स्ट ने 3 मई 2023 से अपने वित्तीय संकट के चलते उड़ानों को रद्द कर दिया था जो अब तक शुरू नहीं हो सकता है. ऐसे में उड़ानों की संख्या कम हो गई वहीं त्योहारों में यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी जाती है. यही वजह है कि त्योहारों पर हवाई सफर बहुत महंगा हो चुका है. 


ये भी पढ़ें 


IGL Stock Crash: दिल्ली सरकार की नई EV पॉलिसी के चलते सिटी गैस कंपनियों के स्टॉक धड़ाम, 2 दिनों में 15% टूटा आईजीएल का शेयर