IGL Stock Crash Update: सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के स्टॉक में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट जारी रही. दिल्ली सरकार ( Delhi Government) के नए इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी ( Electric Vehicle Policy) के ऐलान के बाद से ही आईजीएल के शेयर (IGL Share)  में जोरदार गिरावट देखी जा रही है. शुक्रवार 20 अक्टूबर 2023 के कारोबारी सत्र में शेयर औंधे मुंह जा गिरा है. आज के ट्रेड में शेयर 11 फीसदी की गिरावट के साथ 406.15 रुपये के निचले लेवल तक जा फिसला. बीते दो दिनों के कारोबारी सत्र में स्टॉक में 15.41 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. 


नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी दिल्ली के लिए है और इसका असर आईजीएल पर पड़ा है. दूसरी तरफ विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफ्फरीज ने भी आईजीएल के स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया है. महानगर गैस के स्टॉक में भी 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. महानगर गैस का शेयर करीब 9 फीसदी की गिरावट के साथ 1019.50 रुपये के लेवल तक जा फिसला है. महानगर गैस का शेयर 8.42 फीसदी की गिरावट के साथ 1029.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


दरअसल 19 अक्टूबर को दिल्ली सरकार ने दिल्ली मोटर एग्रीगेटर एंड डिलिवरी सर्विस प्रोवाइडर स्कीम को लॉन्च किया है जिसमें बाइक टैक्सी को मान्यता दी गई है. साथ ही ऐप बेस्ड एग्रीगेटर और डिलिवरी सर्विस प्रोवाइडर्स को रेग्यूलेट करने का खाका तैयार किया गया है. नए पॉलिसी के तहत बाइक और टैक्सी एग्रीगेटर को दिल्ली में केवल इलेक्ट्रिक गाड़ियों के जरिए ऑपरेट करना होगा. 


पॉलिसी के मुताबिक राजधानी में उबर ओला जैसे कैब एग्रीगेटर के साथ ही डिलिवरी सर्विस प्रोवाइडर्स और ई-कॉमर्स को 2030 तक केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल ही ऑपरेट कर सकेंगी. पॉलिसी की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ाना देते हुए ट्रांसपोर्ट सर्विस में सुधार के लिए सभी कदम उठाएगी. नए इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को अब लेफ्टिनेंट गर्वनर वी के सक्सेना के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है.  


ये भी पढ़ें


Home Loan: नौकरी नहीं करने वालों को बैंक किस आधार पर देते हैं होम लोन? जानिए किन दस्तावेजों की होगी जरूरत