Air Passenger Traffic in India: कोरोना महामारी के दौरान जिस इंडस्ट्री पर सबसे बुरा असर पड़ा था वह है एविएशन इंडस्ट्री (Aviation Industry). मगर अब देश में करोना कंट्रोल होने के बाद से एविएशन इंडस्ट्री में वापस रौनक लौट रही है. फेस्टिव सीजन और छुट्टियों (Festive Season and Holiday) के कारण लोग जमकर हवाई सफर कर रहे हैं. इससे एयरलाइंस कंपनियों को भी जमकर लाभ मिल रहा है. नवंबर के महीने में फेस्टिव सीजन के कारण भारत में लोगों ने जम कर हवाई सफर किया है. 


नागर विमानन महानिदेशालय यानी DGCA के आकड़ों के मुताबिक नवंबर के महीने में देशभर में 1.16 करोड़ लोगों ने हवाई सफर किया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले साल नवंबर के महीने से तुलना करें तो हवाई सफर करने वालों की संख्या में 11.06 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.


पिछले साल के मुकाबले ज्यादा यात्रियों ने किया सफर


आपको बता दें कि नवंबर 2022 में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा यात्रियों ने सफर किया है. पिछले साल इस वक्त 10.51 करोड़ लोगों ने हवाई सफर किया था. वहीं साल 2022 तक घरेलू यात्रा करने वालों की संख्या अब 11.67 करोड़ हो गई है. वहीं अक्टूबर के महीने में घरेलू हवाई यात्रा करने वालों की संख्या 11.40 करोड़ थी जो अब नवंबर में बढ़कर 11.67 करोड़ तक पहुंच गई है.


कोरोना महामारी एविएशन इंडस्ट्री में लौट रही रौनक


आपको बता दें कि कोरोना महामारी (Covid Pandemic) के बाद से एविएशन इंडस्ट्री में अब रिकवरी दिख रही है. DGCA के आकड़ों के मुताबिक अब हर दिन 4 लाख लोग गर हिन हवाई यात्रा कर रहे हैं. भारत में सबसे ज्यादा लोगों ने नवंबर के महीने में इंडिगो से यात्रा की है. इंडिगो से यात्रा करने वालो की संख्या 55.7 फीसदी यानी  65.01 लाख नवंबर के महीने में रही है. 


वहीं नवंबर के महीने में कुल 9.1 फीसदी लोगों ने एयर इंडिया से यात्रा की है. वहीं गो फर्स्ट (Go First) और स्पाइसजेट (Spicejet) में 7.5 फीसदी लोगों ने यात्रा नवंबर के महीने में की है. वहीं एयरएशिया इंडिया (Airasia India) की हिस्सेदारी घरेलू हवाई यात्रा में 7.6 फीसदी की रही है.


ये भी पढ़ें-


PPF Scheme: पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के तहत खोलना है खाता तो इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार, अकाउंट खोलने में नहीं होगी कोई परेशानी