Air India Update: टाटा समूह की एयरलाइंस एयर इंडिया कर्मचारियों के लिए सर्विस के टर्म्स और कंडीशन में प्रस्तावित बदलाव को लेकर कर्मचारियों की चिंताओं को दूर करने के लिए टाउन हाल मीटिंग करने जा रही है. एयर इंडिया के सीईओ कैम्पबेल विलसन समेत टॉप एग्जीक्यूटिस इस टाउन हाल में हिस्सा लेंगे जो 25 अप्रैल 2023 को शाम 4 बजे से आयोजित की जाएगी. इससे पहले टाटा की दूसरी एयरलाइंस एआईएक्स कनेक्ट के कर्मचारियों के साथ ही 22 अप्रैल को ऐसी ही बैठक हुई थी.


एयर इंडिया के पायलट्स यूनियन, इंडियन पायलट्स एसोसिएशन (ICPA) और इंडियन पायलट्स गिल्ड (IPG) ने एयर इंडिया को 21 अप्रैल को कानूनी नोटिस भेजा है. आईसीपीए और इंडियन पायलट्स गिल्ड ने अपने सदस्यों को एम्पॉलयमेंट के प्रस्तावित नए टर्म्स को अस्वीकार करने को कहा है. एयर इंडिया के पायलट्स ने हाल ही में एयर इंडिया की ओर से घोषित किए गए वर्क कंडीशन और पे स्ट्रक्चर पर असहमति को दूर करने के लिए टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है. एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया नए वर्क कंडीशन और पे स्ट्रक्चर को लेकर कर्मचारियों के संपर्क में है. और एयर इंडिया अपने कर्मचारियों की चिंताओं को दूर करने में जुटी है. 


इंडियन पायलट्स एसोसिएशन (ICPA) और इंडियन पायलट्स गिल्ड (IPG) ने ज्वाइंट रिजोल्युशन को पारित करते हुए कहा कि नए सर्विस की शर्तों को नहीं मानने के चलते अगर मैनेजमेंट किसी कर्मचारी को बर्खास्त करती है ये यूनियन इन कर्मचारियों को फिर से बहाल किए जाने तक किसी भी हद तक जा सकती है.  एयर इंडिया के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर को भेजे गए नोटिस में यूनियन ने आरोप लगाया है कि सर्विस के नियमों और शर्तों के मामले में व्यक्तिगत रूप से मेंबर्स पायलटों से संपर्क करने की कार्रवाई न केवल अन्यायपूर्ण, जबरदस्ती और डराने वाली है, बल्कि ये गैरकानूनी भी है. 


इससे पहले एयर इंडिया ने अपने पायलट्स और क्रेबिन-क्रू मेबर्स के वेतन में बढ़ोतरी करना का एलान किया था. 5 साल के ट्रांसफॉर्मेशन प्लान के तहत एयर इंडिया अपने 2700 पायलट्स के वेतन में बढ़ोतरी करेगी जिसमें एयर एशिया इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट्स भी शामिल हैं. इसके अलावा 5600 केबिन क्रू के वेतन में भी बढ़ोतरी की जाएगी. टाटा समूह की एयर इंडिया ने पायलट्स और केबिन क्रू मेबर्स के कम्पंसेशन स्ट्रक्चर में बदलाव करने का फैसला किया है पायलट्स के प्रति घंटे फ्लाइंग रेट्स में भी बढ़ोतरी का फैसला किया गया है. विवाद का जड़ 40 घंटे का फ्लाइंग अलाउंस है जो महामारी से पहले 70 घंटे हुए करता था. 


ये भी पढ़ें 


Sachin Tendulkar Birthday: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का जलवा! हर बड़ा ब्रांड तरसता था एंडोर्समेंट के लिए