Air India Hiring: एयर इंडिया 5100 केबिन क्रू ट्रेनी और पायलट्स की हायरिंग की तैयारी में है. टाटा समूह की एयर इंडिया 2023 में 4200 क्रेबिन क्रू ट्रेनी और 900 पायलट्स की भर्ती करेगी. कंपनी ने इसकी घोषणा की है. पिछले ही हफ्ते एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग के साथ 470 नए विमान खरीदने के लिए डील किया है जिसके बाद पायलट्स और केबिन क्रू के भर्ती का एलान अब कंपनी ने किया है. 


एयर इंडिया के मुताबिक जिन केबिन क्रू ट्रेनीज की भर्ती की जाएगी उन्हें मुंबई में एयरलाइंस के ट्रेनिंग फैसिलिटी में 15 हफ्ते के टेनिंग प्रोग्राम से गुजरना होगा जिसमें क्लासरूम से लेकर इन-फ्लाइट ट्रेनिंग शामिल है. इससे पहले मई 2022 और फरवरी 2023 में एयर इंडिया ने 1900 केबिन क्रू की हायरिंग की थी. जिसमें से 1100 केबिन क्रू की ट्रेनिंग जुलाई 2022 से लेकर जनवरी 2023 के बीच में हो चुकी है. एयर इंडिया ने बताया कि 500 क्रेबिन क्रू को उड़ान भरने की इजाजत दे दी गई है. 


एयर इंडिया के इनफ्लाइट सर्विसेज के हेड संदीप वर्मा ने कहा कि इस महीने बड़ी संख्या में विमानों का आर्डर दिया गया है. इंटरनेशनल और घरेलू नेटवर्क्स में और ज्यादा फ्लाइट्स को शामिल किया जा रहा है. डोमेस्टिक रूट्स को एआईएक्स कनेक्ट को फिर से संगठित किया जा रहा है. केबिन क्रू एयर इंडिया के मौजूदा और भविष्य को सजोने में बड़ी भूमिका अदा करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी पायलट्स और मेनटेनेंस इंजीनियर्स की हायरिंग को आगे बढ़ाया जाएगा.   


जब से एयर इंडिया का टाटा समूह ने अधिग्रहण किया है इस एयरलाइंस के विस्तार से लेकर सेवाओं में सुधार को लेकर तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. टाटा विमानों की फ्लीट संख्या बढ़ाने जा रही है तो अपनी दूसरी एयरलाइंस विस्तारा, एयर एशिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस को एयर इंडिया में विलय कर बड़ी एयरलाइंस बनाने में जुटी है जिससे दूसरे एयरलाइंस को चुनौती दी जा सके.  


ये भी पढ़ें 


Indigo Update: एयर इंडिया के बाद इंडिगो भी बड़ी संख्या में विमानों के आर्डर देने की तैयारी में, जून में हो सकती है एयरबस के साथ ये डील