Air India News: अगर आप सीनियर सिटिजन या छात्र हैं और एयर इंडिया से रियायती दरों पर सफर करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. टाटा समूह की एविएशन कंपनी एयर इंडिया ने इकॉनमी क्लास में सीनियर सिटीजन्स और स्टूडेंट्स को मूल किराये पर दी जाने वाली छूट को घटा दिया है. अब इन दोनों वर्गों के नागरिकों को मिलने वाली किराए की छूट को घटाकर आधा कर दिया गया है.


जानिए कितनी कम हो गई किराए पर मिलने वाली छूट
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार मूल किराये में संशोधित छूट 29 सितंबर यानी बीते कल से लागू हो गयी है. अब तक एयर इंडिया इन दोनों श्रेणियों में 50 फीसदी की छूट दे रही थी पर एयर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 29 सितंबर या उसके बाद जारी होने वाले टिकट के मूल किराये पर वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को 25 फीसदी छूट मिलेगी. यह छूट इकॉनमी केबिन में चुनिंदा बुकिंग श्रेणी पर मिलेगी.


एयर इंडिया ने क्या कहा
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा है कि सीनियर सिटिजन्स और स्टूडेंट्स को मिलने वाली किराए में छूट को कम इसलिए किया गया है क्योंकि बाजार की स्थिति के मुताबिक ऐसा करना तर्कसंगत है. बाजार की सामूहिक स्थिति को देखकर और बदलते डायनामिक्स के आधार पर हमने अपने किरायों की छूट पर को इंडस्ट्री ट्रेंड के अनुसार कर दिया है.


अभी भी एयर इंडिया दे रही है ज्यादा छूट- प्रवक्ता
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा है कि इन नए फैसलों के बाद भी अगर दूसरी निजी एयरलाइंस से तुलना की जाए तो सीनियर सिटिजन्स और छात्रों को मिलने वाले किराए की छूट दोगुनी है. हालांकि ये बात ध्यान रखने वाली है कि अन्य सेक्शन को मिलने वाले रियायती छूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 


टाटा समूह के पास है एयर इंडिया
टाटा समूह ने घाटे में चल रही एयर इंडिया का सरकार से अधिग्रहण इस साल 27 जनवरी को किया था और तब से ही कंपनी के रिवाइवल को लेकर कई तरह की खबरें आती रहती हैं. कंपनी कई नए एयरक्राफ्ट अपने बेड़े में शामिल करने और नए रूट पर उड़ानें शुरू करने का एलान कर चुकी है.


ये भी पढ़ें


RBI MPC Meeting: आरबीआई दरों में कर सकता है इजाफा, आधा फीसदी बढ़ सकता है रेपो रेट-आपकी EMI पर होगा असर


Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम में आज क्या हुआ बदलाव, अपने शहर के फ्यूल के रेट से जानें