Air India Decision: एयर इंडिया ने अपने हवाई यात्रियों को राहत दी है. एयर इंडिया ने इजरायल के तेल अवीव शहर को जाने वाली या वहां से भारत आने वाली फ्लाइट्स के टिकट कैंसिल करने या सफर की तारीख में बदलाव पर यात्रियों से कोई शुल्क ना लेने का फैसला लिया है. एयर इंडिया ने सार्वजनिक जानकारी दी है कि वह कुछ समय तक तेल अवीव की फ्लाइट्स के टिकट कैंसिलेशन पर कोई चार्ज नहीं लेगी.


एयर इंडिया ने तेल अवीव से भारत तक की फ्लाइट्स 14 अक्टूबर तक के लिए कैंसिल की


इजरायल के कुछ शहरों पर हमास के हवाई हमले के बाद समूचे इलाके में टेंशन की स्थिति बन गई है. इसके बाद एयर इंडिया ने तेल अवीव से भारत तक की अपनी उड़ानें 14 अक्टूबर तक के लिए कैंसिल कर दीं. अब एयरलाइन ने इसके टिकट कैंसिलेशन पर कोई चार्ज ना लेने का फैसला करके एयर पैसेंजर्स को राहत दी है.






सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एयर इंडिया ने दी जानकारी


टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी करके जानकारी दी है. एयर इंडिया ने कहा कि वह तेल अवीव की अपनी फ्लाइट्स में टिकट ले चुके अपने कस्टमर्स को टिकट कैंसिल करने या उसके कार्यक्रम में एक बार बदलाव पर किसी भी तरह का चार्ज नहीं लेगी. एयर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि यह सुविधा 9 अक्टूबर से पहले बुक कराए गए उन टिकटों पर मिलेगी जिन पर 31 अक्टूबर तक सफर होने वाला है.


इसके लिए एयर इंडिया ने कुछ कस्टमर केयर नंबर्स भी जारी किए हैं जो नीचे दिए गए हैं. ये कस्टमर केयर नंबर्स 24x7 के लिए प्रभावी हैं.


0124 264 1407
020-26231407
1860 233 1407


एयर इंडिया ने कहा है कि वो कस्टमर्स, ट्रेवलर्स, पैसेंजर्स के फ्लाइट टिकटों से जुड़े हर सवाल का समाधान देने की कोशिश करेगी.


ये भी पढ़ें


RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा को 'BoB वर्ल्ड' ऐप के जरिए नए कस्टमर जोड़ने से रोका, जानें मौजूदा ग्राहकों का क्या