Honda CB350RS New Hue Edition Launched: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने H’ness CB350 और CB350RS के नए एडिशन को लॉन्च कर दिया है. जिन्हें CB350 लिगेसी एडिशन और CB350 RS न्यू ह्यू एडिशन कहा गया है. इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 2,16,356 रुपये और 2,19,357 रुपये है. इच्छुक ग्राहक होंडा के बिगविंग डीलरशिप पर इस नए स्पेशल संस्करण बुक कर सकते हैं और इसकी डिलीवरी जल्द ही पूरे देश में शुरू हो जाएगी.


डिजाइन


नई होंडा सीबी350 लिगेसी एडिशन और सीबी350 आरएस न्यू ह्यू एडिशन में ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम (गोल एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैंप) दिया गया है. नया H’ness CB350 लिगेसी एडिशन एक नए पर्ल सायरन ब्लू कलर स्कीम में तैयार किया गया है. इसमें नए बॉडी ग्राफिक्स और फ्यूल टैंक पर लिगेसी एडिशन बैज मिलता है, जो 1970 के दशक की लोकप्रिय CB350 से प्रेरित है. 


HSTC सिस्टम से है लैस 


होंडा सीबी350 आरएस न्यू ह्यू एडिशन को नए स्पोर्ट्स रेड और एथलेटिक ब्लू मेटालिक पेंट स्कीम के साथ आकर्षक टैंक ग्राफिक्स और दोनों व्हील और फेंडर पर पट्टियों के साथ तैयार किया गया है. इसमें बॉडी कलर रियर ग्रैब हैंडल और हेडलाइट कवर भी दिया गया है. नए एडिशन में होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (एचएसवीसीएस) के साथ जोड़ा गया एक एडवांस डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. ये दोनों रेट्रो मोटरसाइकिलें असिस्ट स्लिपर क्लच और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) सिस्टम से भी लैस हैं. एचएसटीसी सिस्टम सभी प्रकार के इलाकों में रियर व्हील ट्रैक्शन को बनाए रखने में मदद करती है.


इंजन


नए एडिशन में एक 348.36cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI OBD2 कंपलिएंट PGM-FI इंजन दिया गया है. यह इंजन 5,500rpm पर 20.7bhp की पॉवर और 3,000rpm पर 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इन दोनों स्पेशल एडिशन मॉडल्स को देश भर में होंडा की प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया इन उत्पादों पर खास 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल ऑप्शनल) की भी पेशकश कर रही है. इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और क्लासिक 350 से होता है.


यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान दिखी 5-डोर महिंद्रा थार, सामने आई कई नई डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI