Air India New Logo Update: टाटा समूह (Tata Group) की एयरलाइंस बन चुकी एयर इंडिया (Air India) ने अपने नए लोगो को लॉन्च कर दिया है. एयर अब नए लोगो, ब्रांड और पहचान के साथ नजर आएगी. एयर इंडिया का नया लोगो असीमित संभावनाओं के प्रतीक को दर्शाता है. एयर इंडिया पिछले 15 महीने से नए लोगो पर काम कर रहा था. कंपनी ने कहा कि एयर इंडिया का नया लोगो दि विस्ता सोने की खिड़की के फ्रेम के शिखर से प्रेरित है, जो असीमित संभावनाओं, प्रगतिशील और भविष्य के लिए एयरलाइन के साहसिक, आत्मविश्वासपूर्ण से भरे दृष्टिकोण को दर्शाता है. 


नए लोगो के लॉन्चिंग पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ( N Chandrasekaran) ने कहा कि, एयर इंडिया को आज हम नए विजन के साथ पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नया लोगो असीमित प्रभावनाओं के प्रतीक को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि पिछले 12 महीने से एक मजबूत तीम को तैयार किया है और एयरलाइन के सभी एम्पलॉयज को अपग्रेड किया जा रहा है. एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया अपने विमानों के बेड़े को बेहतर बनाने पर काम कर रही है जिससे उन्हें ग्लोबल स्टैंडर्ड का बनाया जा सके.  


नया लोगो एयर इंडिया द्वारा उपयोग की जाने वाली क्लासिक और प्रतिष्ठित भारतीय खिड़की के आकार से प्रेरित है. एयरलाइन का मानना ​​है कि यह अवसरों की खिड़की' का प्रतीक है. एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने कहा, नया ब्रांड एयर इंडिया को दुनिया भर के मेहमानों की सेवा करने वाली एक वर्ल्ड क्लास एयरलाइन बनाने की महत्वाकांक्षा को दर्शाता है. 


फ्यूचरब्रांड के साथ मिलकर इस नए लोगो को डिजाइन किया गया है. एयर इंडिया के यात्रियों को नया लोगो दिसंबर 2023 से विमानों पर नजर आएगा जब एयर इंडिया की पहली एयरबस A350 उसके बेड़े में नए लोगो के साथ शामिल होगी.  


ये भी पढ़ें 


ये भी पढ़ें 


RBI On EMI: जल्द आसानी से फिक्स्ड रेट वाले लोन में स्विच कर पायेंगे कस्टमर्स, आरबीआई लेकर आएगा गाइडलाइंस