टाटा समूह की विमानन कंपनी एअर इंडिया ने जापान के बैंक एसएमबीसी से मोटा लोन लिया है. इस लोन का इस्तेमाल एयरबस से चौड़ी बॉडी वाले एयरक्राफ्ट खरीदने में किया जाएगा. एअर इंडिया अपने बेड़े में कई नए विमान शामिल कर रही है.


इस तरह से मिला लोन


बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, एसएमबीसी ने टाटा समूह की विमानन कंपनी को 120 मिलियन डॉलर का लोन दिया है. इस लोन से एअर इंडिया के द्वारा खरीदे गए एक ए350-900 विमान का भी आंशिक वित्तपोषण हुआ है, जिसे अक्टूबर 2023 में डिलीवर किया गया है. एसएमबीसी ने यह लोन सिक्योर्ड डेट फैसिलिटी के रूप में अपनी सिंगापुर ब्रांच के जरिए दिया है. एअर इंडिया की ओर से यह कर्ज गिफ्ट सिटी में मुख्यालय वाली कंपनी एआई फ्लीट सर्विसेज ने लिया है.


एयरबस को इन विमानों के ऑर्डर


एयरबस के एक ए350-900 विमान की कीमत 300 मिलियन डॉलर से ज्यादा होती है. एअर इंडिया ने अपने बेड़े का विस्तार करने के लिए बोइंग और एयर बस से 470 विमान खरीदने का कुछ समय पहले ऐलान किया था. इसके तहत एअर इंडिया को विमानों की डिलीवरी मिलने की शुरुआत हो चुकी है. कंपनी ने एयरबस से 210 ए320 एयरक्राफ्ट और 40 ए350 एयरक्राफ्ट खरीदने का ऑर्डर दिया है.


बोइंग से खरीदे जा रहे ये विमान


एयरस के अलावा एअर इंडिया बोइंग से भी 200 से ज्यादा एयरक्राफ्ट खरीद रही है, जिनमें 190 बी737 मैक्स, 20 बी787 और 10 बी777 शामिल हैं. ए350, बी777 और बी787 चौड़ी बॉडी वाले एयरक्राफ्ट हैं. इन विमानों में ईंधन की बड़ी टंकियां होती हैं, जो इन्हें लंबी दूरी वाले रूट के लिए उपयुक्त बनाती हैं.


मार्च तक विस्तारा के साथ विलय


टाटा समूह ने 2022 की शुरुआत में एअर इंडिया का अधिग्रहण किया था. अब एअर इंडिया का टाटा समूह की एक अन्य विमानन कंपनी विस्तारा के साथ मर्जर होने वाला है. एअर इंडिया और विस्तारा का मर्जर मार्च 2024 तक हो सकता है. नई संयुक्त कंपनी में सिंगापुर एयरलाइंस के पास 25 फीसदी हिस्सेदारी होगी. एअर इंडिया में किए जा रहे बदलावों के तहत हाल ही में नए लोगो का अनावरण किया गया था.


ये भी पढ़ें: स्मॉल कैप फंडों ने दी सबको बड़े मार्जिन से मात, इस साल अब तक 56 पर्सेंट तक रिटर्न