Wall Street Rally: जेनेवा में यूएस और चीन के बीच हुए व्यापारिक समझौते ने अमेरिकी शेयर बाजार में रौनक ला दिया है. टैरिफ में कटौती के एलान से S&P ने मार्च के बाद दो महीने की सबसे लंबी छलांग लगाई. इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल की शुरुआत में चीन के साथ व्यापारिक वार्ता के संकेत दिए थे, जिसके बाद ग्लोबल मार्केट में कुछ राहत देखने को मिली थी.
सोमवार को चीन और अमेरिका ने ऐलान किया कि वे अगले 90 दिनों के लिए एक दूसरे के ऊपर लगाए गए टैरिफ में कटौती करेंगे. अमेरिका ने जहां चीन से आने वाले सामानों के ऊपर टैरिफ की दर को 145 प्रतिशत से कम कर उसे 30 प्रतिशत कर दिया है, वहीं बीजिंग ने कहा कि वाशिंगटन से आने वाले सामानों के ऊपर टैरिफ को 125 प्रतिशत से कम कर 10 प्रतिशत करने का ऐलान किया.
अमेरिका-चीन ट्रेड डील से बाजार में जोश
इस ऐलान से निवेशकों को काफी राहत है. लेकिन अभी भी वो इस बारे में और ज्यादा स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब है कि जब 2 अप्रैल को राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने व्यापारिक साझीदार देशों के ऊपर टैरिफ का एलान किया था, उसके बाद अमेरिकी शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट आयी थी और भारी नुकसान हुआ था.
उसके बाद 9 अप्रैल को चीन को छोड़कर बाकी देशों के ऊपर 90 दिनों के लिए टैरिफ पर ब्रेक लगाने का ऐलान किया गया था. अब अमेरिका और ब्रिटेन के बीच व्यापारिक समझौते और चीन के साथ टैरिफ पर बनी सहमति ने अमेरिकी शेयर बाजार में नया जोश ला दिया है. एसएंडपी 500 और नैस्डेक ने इसके बाद अपने घाटे की भरपाई कर ली है.
दो महीने में एसएडपी की बड़ी छलांग
सोमवार को S&P से लेकर नैस्डेक और डाऊ सभी के स्टॉक्स ने 9 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे ऊंची छलांग लगाई. S&P ने मार्च के बाद पहली बार एक दिन में इतना ऊपर उठा. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज के शेयर,160.72 प्वाइंट यानी 2.81 प्रतिशत उठकर 42,410.10 के स्तर पर पहुंच गया, जो 26 मार्च के बाद सबसे ऊपर स्तर है.
S&P 500 भी 184.28 अंक यानी 3.26 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 5,844.19 के स्तर पर पहुंच गया, जो 3 मार्च के बाद सबसे ज्यादा है. जबकि नैस्डेक कंपोजिट 779.43 अंक यानी 4.35 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 18,708.34 के स्तर पर पहुंच गया, जो 28 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है.